डीएनए हिंदीः पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) टी-20 टूर्नामेंट लगातार विवाद में चल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर जेम्स फॉकनर (James Faulkner) का ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर पीसीएल के करार का सम्मान ना करने और करार के मुताबिक पैसे ना देने और झूठ बोलने का आरोप लगा कर पीसीएल टी-20 टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ने ट्वीट कर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों से माफी मांगते हुए लिखा कि वो पीसीएल के बचे हुए 2 मैच नहीं खेलेंगे और टूर्नामेंट को बीच मे ही छोड़ रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उसके साथ हुए पीसीएल के करार और पेमेंट का सम्मान नही कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Wriddhiman Saha को धमकाने वाले पत्रकार पर बीसीसीआई सख्त, हो सकती है कार्रवाई
ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीसीबी ने पूरे समय उनसे झूठ बोला. जेम्स फॉकनर ने लिखा कि वो चाहते थे कि पाकिस्तान में क्रिकेट वापस आये लेकिन पीसीबी और पीएसएल के अधिकारियों ने उनके साथ गलत बर्ताव किया. बताते चलें कि जेम्स फॉकनर पीएसएल में डायमंड केटेगरी के खिलाड़ी थे और उनकी पूरे सीजन की फीस 1 करोड़ 15 लाख पाकिस्तानी रुपये थी.
होटल में की तोड़फोड़
फॉकनर जब स्वदेश लौटने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे तब वह काफी गुस्से में दिखाई दिए. वह इतने ज्यादा गुस्से में थे कि उन्होंने एयरपोर्ट रवाना होने से पहले पीसीबी के एक अधिकारी के साथ चर्चा के बाद लॉबी फ्लोर की बालकनी से अपना बल्ला और हेलमेट फेंक दिया, जोकि सीधे होटल के झूमर (chandelier) पर जाकर लगा. सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ेंः KL Rahul ने दिखाया बड़ा दिल, 11 साल के क्रिकेटर को इलाज के लिए दिए 31 लाख
पीएसएल में इस साल जेम्स फॉकनर ने क़वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल किए और बल्ले से 49 रन बनाए. इस साल उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 18 गेंदों पर 30 रन था जो उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ बनाया था.
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
- Log in to post comments

James Faulkner left PSL midway, made this big allegation on Pakistan Cricket Board
James Faulkner ने बीच में ही छोड़ी PSL, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगाया ये बड़ा आरोप