डीएनए हिंदीः आईपीएल 2022 में Royal Challengers Bangalore टीम खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही है. आईपीएल के पिछले 14 सीजन में दिल्ली की टीम ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है. आईपीएल के 9वें सीजन में टीम फाइनल में जरूर पहुंची थी लेकिन हार गई थी. इस बार आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई है. 

फाफ डु प्लेसिस दिलाएंगे ताज
आरसीबी हर साल अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी आज तक खिताब नहीं जीत पाई है. यही कारण है कि आरसीबी ने इस साल एक बड़ा बदलाव करते हुए फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया है. वह दक्षिण अफ्रिका की टीम के लिए भी बतौर कप्तान ही खेल रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस के कप्तान बनने पर आरसीबी से जीत की उम्मीद लगाई जा रही है. 

पढ़ेंः CSK में Dhoni ने कराई इस नए खिलाड़ी की एंट्री, धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए हैं मशहूर

उम्दा खिलाड़ी हैं टीम की ताकत 
आरसीबी की टीम में फाफ डु प्लेसिस,  विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. गेंदबाजी में हर्ष पटेल, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड जैसे नाम हैं. टीम ने अनुज रावत, शाहबाज अहमद, डेविड विली, शेरफाने रुदरफोर्ड जैसे युवा खिलाड़ियों को भी खरीदा है.

मैदान पर प्रदर्शन को लेकर असमंजस 
आरसीबी की टीम अब तक ज्यादातर सीजन में कागजों पर तो मजबूत दिखी है लेकिन नतीजे कभी बहुत बेहतर नहीं रहे हैं. ऐसे में इस बार फाफ डु प्लेसिस के सामने टीम को जिताने की चुनौती है. इस बार आरसीबी के फैंस को टीम से बहुत उम्मीदें हैं. फाफ डु प्लेसिस और विराट की जोड़ी को कमाल का सबको इंतजार है. 

 

पढ़ेंः IPL शुरू होने से पहले Mahendra Singh Dhoni ने फैंस को चौंकाया, छोड़ी चेन्नई की कप्तानी

ये हैं आरसीबी के धूरंदर
विराट कोहली
ग्लेन मैक्सवेल
मोहम्मद सिराज 
हर्षल पटेल
वानिंदु हसारंगा
जॉश हेजलवुड
फाफ डुप्लेसी
दिनेश कार्तिक
अनुज रावत
शाहबाज अहमद
डेविड विली
शेरफाने रदरफोर्ड
महिपाल लोमरोड
फिन एलन
जेसन बेहरनडॉर्फ
सिद्धार्थ कौल
कर्ण शर्मा
सुयश प्रभु
चामा मिलिंद
आकाशदीप
अनीश्वर गौतम
लवनीत सिसोदिया

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 Will RCB wear the IPL crown Know all about team
Short Title
IPL 2022: क्या इस बार आईपीएल का ताज पहनेगी RCB? जानिए कौन-कौन है टीम में शामिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: RCB/Twitter
Date updated
Date published