डीएनए हिंदी: सीजन एक में विजेता बनने के बाद से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का ग्राफ कुछ खास नहीं रहा है. इस बार कप्तान संजू सैमसन के नेतृत्व में टीम आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. राजस्थान को अपनी ओपनिंग जोड़ी को लेकर काफी सोच-विचार करना पड़ सकता है. टीम के पास कई विकल्प हैं.
ओपनिंग विकल्प पर करना होगा विचार
राजस्थान के पास यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के तौर पर पहले से ही 2 विकल्प हैं. टीम ने इस बार देवदत्त पडिक्कल को भी शामिल किया है. ऐसे में ओपनिंग स्लॉट को लेकर कप्तान संजू सैमसन के लिए फैसला लेना मुश्किल हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी और जोस बटलर को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. एक संभावना यह भी हो सकती है कि कप्तान जोस बटलर के साथ संजू सैमसन खुद ही ओपनिंग करें.
पढ़ें: IPL से हटे खिलाड़ी तो मिलेगी सजा! BCCI लेने जा रहा है बड़ा निर्णय
मिडिल ऑर्डर में संजू संभाल सकते हैं जिम्मा
यशस्वी और जोस बटलर के ओपनिंग करने पर देवदत्त तीसरे और संजू सैमसन चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. मध्यक्रम में रॉयल्स के पास पावर हिटर शिमरॉन हेटमायर, जिमी नीशम और रियान पराग जैसे खिलाड़ी हैं. जरूरत पड़ने पर आर. अश्विन भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं. हालांकि, राजस्थान के मध्यक्रम को लेकर कुछ चिंताएं हैं.
सनराइजर्स की ताकत है गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत इस साल गेंदबाजी ही है. टीम में भुवनेश्वर कुमार तेज बोलिंग अटैक का नेतृत्व करेंगे. उनका साथ देने के लिए उमरान मलिक हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन वापसी कर रहे हैं और उनकी यॉर्कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है. स्पिनरों में वॉशिंगटन सुंदर की भूमिका अहम होगी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को अपनी स्कवॉड चुनने के लिए भी खासी मेहनत करनी होगी.
पढ़ें: GT VS LSG 2022: तेवतिया की ताबड़तोड़ पारी, गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीता मैच
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 SRH Vs RR: ओपनिंग जोड़ी को लेकर संजू सैमसन को होगी परेशानी, होगा बड़ा उलटफेर?