डीएनए हिंदीः आईपील (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के ठीक बाद सनराइजर्स हैदराबाद से बड़ी खबर आ रही है. टीम के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच (simon katich) ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले उनके जाना टीम के लिए बड़ा खतरा भी हो सकता है. साइमन कैटिच ने सनराइजर्स टीम पर आरोप लगाते हुए अपना पद छोड़ा है.
क्यों दिया पद से इस्तीफा
द ऑस्ट्रेलियन की खबर के अनुसार जिस तरीके से टीम को चलाया जा रहा था, उससे कैटिच नाखुश थे और मेगा ऑक्शन से पहले जो प्लान बनाए गए थे. उन पर अमल नहीं किया गया. इसके बाद कैचिट ने हैदराबाद का साथ छोड़ने का फैसला किया है. उनके इस फैसले को बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम के मालिक यह फ्रेंचाइजी ठीक से नहीं चला पा रहे हैं, क्योंकि पिछले एक साल में तीन कोच हैदराबाद का साथ छोड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः IND vs WI T20: चोटिल Deepak Chahar और Venkatesh Iyer की जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अब तक तीन कोच छोड़ चुके हैं पद
कैटिच से पहले ट्रेवर बेलिस और ब्रेड हैडिन भी हैदराबाद के कोच का पद छोड़ चुके हैं. 2021 के बाद यह तीसरा मौका है, जब हैदराबाद के किसी कोच ने इस्तीफा दिया है. वीवीएस लक्ष्मण लंबे समय तक इस टीम के साथ थे, लेकिन वो अब एनसीए के हेड बन चुके हैं. डेविड वार्नर भी अब टीम के साथ नहीं हैं. वॉर्नर ने साल 2016 में अपने दम पर हैदराबाद की टीम को चैंपियन बनाया था. 2021 में उन्हें भी कप्तानी से हटा दिया. 2022 में केन विलियमसन SRH टीम की कप्तानी करेंगे.
पिछले सीजन में हुआ था बुरा हाल
सनराइजर्स के लिए पिछला सीजन बुरा रहा था. पिछले सीजन में हैदराबाद ने 14 में से सिर्फ 3 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की थी. हैदराबाद अंक तालिका में 8वें नंबर पर रही थी. हैदराबाद ने इस सीजन के लिए केन विलियसमन, अब्दुल समद, उमरान मलिक को रिटेन किया था. वहीं, मेगा ऑक्शन में एडेन मार्करम, मार्को जेन्सन, निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था.
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
- Log in to post comments

ipl 2022 srh team coach simon katich quits his post after mega auction ipl hyderabad
IPL 2022: SRH की टीम में बड़ा बवाल, इस कारण नाराज होकर कोच ने छोड़ा पद