डीएनए हिंदी: अपने फैसलों से सबको चौंकाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है. धोनी ने आज सीएसके की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया और सोशल मीडिया पर मानो भूचाल आ गया हो. माही के इस फैसले पर लोग अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सीएसके के नए कप्तान रवींद्र जडेजा, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने अपने अंदाज में उन्हें बधाई दी है.
रवींद्र जडेजा ने बताया धोनी को रोल मॉडल
सीएसके के नए कप्तान रवींद्र जडेजा ने कहा कि आईपीएल ही नहीं उनके पूरे क्रिकेट करियर पर एमएस धोनी की छाप रही है. उन्होंने कहा, 'माही भाई के रहते हुए मुझे किसी चीज़ की चिंता करने की जरूरत नहीं है.' उनकी प्रतिक्रिया को सीएसके के ट्विटर पेज से शेयर भी किया गया है.
📹 First reactions from the Man himself!#ThalaivanIrukindran 🦁💛 @imjadeja pic.twitter.com/OqPVIN3utS
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
विराट कोहली ने शेयर की प्यारी सी तस्वीर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मौके पर एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. पिछले सीजन में जब दोनों अपनी फ्रेंचाइजी के कप्तान थे, तब के मैच के बाद गले लगाने की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ कोहली ने लिखा, 'येलो जर्सी में महान कप्तानी पारी. एक अध्याय जिसे फैंस कभी नहीं भूल सकते. सम्मान हमेशा.'
Legendary captaincy tenure in yellow skip. A chapter fans will never forget. Respect always. ❤️💛 @msdhoni pic.twitter.com/cz5AWkJV9S
— Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2022
CSK ने भी शेयर किया खास मैसेज
धोनी की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस मौके पर खास तस्वीर शेयर की है. सीएसके के साथ धोनी साल 2008 से ही जुड़े थे. बीच में चेन्नई की टीम पर 2 साल का बैन भी लगा था और बैन के बाद भी धोनी ने इसी टीम के साथ वापसी की थी.
Oh Captain, 🦁ur Captain! #ForeverTHA7A 💛 pic.twitter.com/qfH4tNRcVI
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
धोनी की भूमिका को लेकर नहीं है कुछ तय
अभी तक आधिकारिक तौर पर खुद धोनी की ओर से नहीं कहा गया है कि वह टूर्नामेंट में खेलना जारी रखेंगे या नहीं. माना जा रहा है कि इस सीजन के बाद धोनी टीम के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े रह सकते हैं.
- Log in to post comments
IPL 2022: धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी, विराट कोहली ने कही दिल जीतने वाली बात