डीएनए हिंदी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आज अपने नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है. आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस को टीम का नया कप्तान बनाया है. डु प्लेसिस से पहले टीम की कमान विराट कोहली के पास थी. कोहली ने पिछले साल ही बता दिया था कि वे अगले सीजन से आईपीएल में कप्तानी नहीं करेंगे. कोहली ने फाफ डु प्लेसिस को बधाई देते हुए उन्हें अच्छा दोस्त बताया है.
कप्तानी का अनुभव आएगा काम?
डु प्लेसिस आईपीएल में इससे पहले सीएसके की टीम से लंबे समय से जुड़े रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में खिताब भी अपने नाम किया था. कप्तानी की बात करें तो उनके पास दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी करने का अनुभव है. इसके अलावा आईपीएल में अब तक डुप्लेसिस का बल्ला खूब बोला है. देखना है IPL 2022 में कप्तान बदलने से आरसीबी का ट्रॉफी के लिए इंतजार खत्म होता है या नहीं.
विराट कोहली ने भेजा खास मैसेज
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'फाफ हमारी टीम के नए कप्तान होंगे. मुझे उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपते हुए बहुत खुशी हो रही है. फाफ अच्छे दोस्त हैं और हम सालों से संपर्क में हैं. फाफ और पूरी टीम से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह सीजन हमारे लिए काफी शानदार होने जा रहा है.'
“Happy to pass on the baton to Faf! Excited to partner with him and play under him” - A message from @imVkohli for our new captain @faf1307. 🤩#PlayBold #RCBUnbox #UnboxTheBold #ForOur12thMan #IPL2022 pic.twitter.com/lHMClDAZox
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
RCB के सातवें कप्तान होंगे डुप्लेसिस
आरसीबी की कमान अब तक कुल 7 खिलाड़ियों के हाथ में रही है. डुप्लेसिस से पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और शेन वॉटसन ने टीम की कप्तानी की है. डुप्लेसिस आरसीबी के चौथे विदेशी और पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान होंगे. वे इससे पहले लंबे समय तक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के सदस्य रहे हैं.
पढ़ें: IPL के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे David Warner, जानिए वजह
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments