डीएनए हिंदी: इस साल आईपीएल में सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. बतौर खिलाड़ी माना जा रहा है कि रैना का आईपीएल करियर खत्म हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रैना को इमोशनल विदाई दी है. टीम के इंस्टाग्राम पेज पर फ्रेंचाइजी के साथ उनके सफर का वीडियो शेयर किया गया है. 

चेन्नई ने इस बार नहीं खरीदा रैना को 
रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ था और पहले से ही उम्मीद थी कि शायद ही इस बार उन्हें कोई खरीदार मिले. आईपीएल के जानकार भी मान रहे थे कि रैना को अगर कोई टीम खरीदेगी भी तो वह चेन्नई ही होगी. इस बार सीएसके ने भी उन पर पैसा नहीं लगाया और वह अनसोल्ड ही रहे. रैना को नहीं खरीदने की वजह से कुछ फैंस सीएसके को ट्रोल भी कर रहे थे. उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने तल्ख बातें भुलाकर अपने सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक को सम्मानजनक विदाई देने की पहल जरूर की है. 

 

आईपीएल के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं रैना
सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं.  205 मैच में 32.51 की औसत से उन्होंने 5528 रन बनाए हैं. आईपीएल में उन्होंने 39 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. रैना के बल्ले से चौके-छक्के भी खूब बरसे हैं. अब तक 203 छक्के और 506 चौके लगाए हैं. लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनके नाम 25 विकेट हैं.

पढ़ें: IND Vs WI: जीत के बाद सूर्य कुमार यादव ने किया कुछ ऐसा, फैंस कह रहे बड़े दिल का खिलाड़ी

पिछले आईपीएल में नहीं चला था बल्ला
बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उस सीजन उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा नहीं लिया था. पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लीग का टाइटल जीता था. रैना का बल्ला पूरी तरह खामोश था. उन्होंने 12 मैच में 17.77 की औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 160 रन बनाए थे. इससे पहले रैना ने लीग के किसी भी सीजन में 350 से कम रन नहीं बनाए थे.

पढ़ें:  Venkatesh Iyer की दमदार एंट्री ने हार्दिक पंड्या की वापसी की राह में बिछाए कांटे? 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 CSK PAYS EMOTIONAL TRIBUTE TO SURESH RAINA CALLS HIM SUPER KING
Short Title
IPL 2022: सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने दी इमोनल विदाई, वीडियो शेयर किया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SURESH RAINA
Date updated
Date published