डीएनए हिंदी: आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़कर सबको सरप्राइज कर दिया है. रवींद्र जडेजा की कप्तानी में येलो आर्मी इस बार क्या करती है, इस पर सबकी नजर रहेगी. फिलहाल चेन्नई की टीम को बेहद मजबूत माना जा रहा है. अब देखना ये है कि कप्तानी छोड़कर धोनी बतौर खिलाड़ी क्या कमाल करते हैं और जडेजा बतौर कप्तान खुद को कितना साबित कर पाते हैं. 

4 बार की चैंपियन है सीएसके 
सीएसके की टीम आईपीएल में अब तक 4 बार खिताब जीत चुकी है. सीएसके 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार खिताब जीते हैं. इसके अलावा वह 2008, 2012, 2013, 2015, 2019 में उपविजेता रही है. सीएसके का रिकॉर्ड है कि वह अभी तक सिर्फ एक बार छोड़कर हर बार प्लेऑफ में पहुंची है.

धोनी और जडेजा टीम की ताकत
महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा इस टीम की ताकत हैं. जडेजा ने चोट के बाद वापसी की है और शानदार फॉर्म में हैं. इस बार वह कप्तानी भी करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं. धोनी भले ही कप्तान नहीं हैं लेकिन उनके इनपुट और मैदान में मौजूद होने का फायदा उनको जरूर मिलेगा.

पढ़ें: MS Dhoni ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए 

 

सीएसके की बॉलिंग है कमजोर 
इस बार आंकड़ों के लिहाज से देखें तो सीएसके की टीम बॉलिंग के लिहाज से कमजोर है. इस बार उनके पास न तो लुन्गी एन्गिडी हैं और न ही शार्दुल ठाकुर जैसा ऑलराउंडर. मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर की चोट ने भी टीम कि चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में जिम्मेदारी ब्रावो, टीम के नए खिलाड़ी एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, केएम आसिफ पर होंगी. अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप जीतने वाले तेज गेंदबाज राजवर्धन हेंगरगेकर भी इस टीम के साथ होंगे.

सीएसके की टीम
रवींद्र जडेजा कप्तान, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, शिवम दुबे, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हेंगरगेकर, डेवॉन कॉन्वे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, के. भगत वर्मा, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह.

पढ़ें: IPL 2022: 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस, जानें इस बार कौन से तीर हैं रोहित ब्रिगेड के पास

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
IPL 2022 chennai super kings Schedule Matches full Squad CAPTAIN KNOW EVERYTHING  
Short Title
IPL 2022: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, सीएसके की इस बार जीत के लिए क्या है तैयारी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chennai Super Kings
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, सीएसके की इस बार जीत के लिए क्या है तैयारी?