डीएनए हिंदी: तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के सुपरस्टार बन गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) ने दीपक चाहर को 14 करोड़ में साइन कर लिया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक बार फिर दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

गेंदबाजी से जादू बिखेरने वाले दीपक चाहर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये लगाई गई थी. चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 14 करोड़ देकर अपनी टीम में जोड़ लिया. दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोशिश दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स ने भी की थी. चेन्नई ने उन्हें बेस प्राइस से 7 गुनी ज्यादा कीमत देकर अपनी टीम के लिए खरीद लिया.

IPL: 18 साल के 3 करोड़ी Baby AB, खरीदने के लिए फ्रेंचाइजीज में लग गई होड़ 


जैसे ही दीपक चाहर को ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया, उनकी बहन मालती चहर निहाल हो गईं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. मालती ने वीडियो का कैप्शन दिया है, 'चेन्नई यह है और 14 करोड़...वाह...तुम पूरी तरह से इसके लायक हो.'

Chennai Super kings.

दीपक चाहर की मंगेतर जया भारद्वाज ने भी आईपीएल ऑक्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स हमारे लिए हमेशा से स्पेशल है. यूजर दोनों के ट्वीट पर खूब सपोर्टिंग कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग दोनों को बधाई दे रहे हैं.

और भी पढ़ें-
IPL 2022: Shreyas Iyer को केकेआर ने 12.25 करोड़ में क्यों खरीदा? इन पॉइंट्स में जानिए 
IPL: कौन हैं अभिनव मनोहर सदारंगानी? जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 2.6 करोड़ में खरीदा

Url Title
IPL 2022 Auction Malti Chahar Jaya Bharadwaj reaction Deepak Chahar receiving 14 crore deal
Short Title
IPL Auction: जब दीपक चाहर को मिले ₹14 करोड़, बहन और मंगेतर हुईं निहाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दीपक चाहर की बहन मालती और मंगेतर जया भरद्वाज.
Caption

दीपक चाहर की बहन मालती और मंगेतर जया भरद्वाज.

Date updated
Date published
Home Title

IPL Auction: जब दीपक चाहर को मिले ₹14 करोड़, बहन और मंगेतर हुईं निहाल, देखें