डीएनए हिंदी: भारत (India) ने पहले क्रिकेट टेस्ट  के तीसरे दिन श्रीलंका को 174 रन पर आउट करके पहली पारी में 400 रन की बढत ले ली है. भारतीय धुरंधर पिच पर कमाल कर रहे हैं. तीसरे दिन के लंच तक श्रीलंका का स्कोर 10 रन पर एक विकेट है. श्रीलंका के खिलाफ भारत की मजबूत बढ़त है.

श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में भी खुद को संभाल नहीं पाई और रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज लाहिरु थिरामने को आउट कर दिया था. यह मैच श्रीलंका के लिए बेहद मुश्किल हो गया है. भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

Ind Vs SL मोहाली टेस्ट, शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि, जडेजा की रॉकस्टार पारी, देखें दूसरे दिन की खास बातें

कैसा रहा है अब तक मैच?

श्रीलंका ने शनिवार के स्कोर 4 विकेट पर 108 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन अपने स्कोर में 66 रन जोड़ सका. इतने कम स्कोर पर 6 विकेट भी श्रीलंका को गंवाने पड़े. पाथम निसांका ने सर्वाधिक 61 रन बनाए जबकि चरित असालांका ने 29 रन की पारी खेली. स्टार हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट चटकाए वहीं रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने दो दो विकेट लिए.

क्यों हो रही है रविंद्र जडेजा की तारीफ?

रविंद्र जडेजा आसानी से शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना दोहरा शतक जड़ सकते थे लेकिन उन्होंने पारी घोषित करने का संदेश भेजा क्योंकि वह चाहते थे कि उनकी टीम भी इस वैरिएबल बाउंस और टर्न का फायदा उठा सके. जडेजा ने 228 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. भारत ने 8 विकेट पर 574 रन पर पारी घोषित की थी. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाकर श्रीलंकाई गेंदबाजी को बड़ा झटका दिया था.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
Wriddhiman Saha विवाद में सामने आए बोरिया मज़ूमदार, मानहानि नोटिस भेजने की दी धमकी
Ind Vs SL मोहाली टेस्ट: फील्डिंग के लिए उतरे कोहली, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर 

Url Title
India vs Sri Lanka 1st Test Day 3 India Bindra Stadium in Mohali match update
Short Title
Ind Vs SL: क्या भारतीय धुरंधरों के आगे टिक पाएगी श्रीलंका की क्रिकेट टीम?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Cricketer Rohit Sharma.
Caption

Indian Cricketer Rohit Sharma. (Photo Credit- ICC)

Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs SL: क्या भारतीय धुरंधरों के आगे टिक पाएगी श्रीलंका की क्रिकेट टीम?