डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन मेरे लिए कठिन है लेकिन यह कृतज्ञता का दिन भी है.
श्रीसंत ने कहा, "एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपने 25 साल के करियर के दौरान मैंने हमेशा प्रतिस्पर्धा, जुनून और दृढ़ता के उच्चतम मानकों के साथ तैयारी और प्रशिक्षण की तथा हमेशा सफलता और क्रिकेट गेम को जीतने का प्रयास किया है. मेरे परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है."
उन्होंने आगे कहा, "मैं भारतीय घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले रहा हूं. अगली पीढ़ी के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मैंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर को विराम देने का विचार किया है. यह मेरा खुद का निर्णय है. मुझे पता है कि मेरा यह निर्णय खुशी नहीं देगा लेकिन यह इसके लिए सही समय है."
For the next generation of cricketers..I have chosen to end my first class cricket career. This decision is mine alone, and although I know this will not bring me happiness, it is the right and honorable action to take at this time in my life. I ve cherished every moment .❤️🏏🇮🇳
— Sreesanth (@sreesanth36) March 9, 2022
श्रीसंत ने भारत की ओर से 27 टेस्ट, 53 एकदिवसीय और 10 T-20 इंटरनेशल मैचों में क्रमश: 87, 75 और सात विकेट चटकाए. दाएं हाथ का यह 39 वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले महीने मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केरल की ओर से खेलता दिखा था. अपनी टीम की पारी और 166 रन की जीत के दौरान श्रीसंत ने दो विकेट चटकाए थे.
श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 25 अक्टूबर 2006 में एकदिवसीय मुकाबले के साथ पदार्पण करने वाले श्रीसंत महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2007 में पहला टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments