डीएनए हिंदी: एशिया कप 2021 के तहत शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 2 विकेट से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवर में 237 रन बनाए. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के 4 विकेट महज 41 रन पर गिर गए. ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी और कप्तान यश ढुल खाता भी नहीं खोल पाए.

शाइक रशीद 6 और निशांत सिंधू 8 रन ही बना सके. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले हरनूर सिंह ने 46 रन बनाए. राज बावा ने 25 और विकेटकीपर अराध्य यादव ने 50 रनों का योगदान दिया. कौशल तांबे ने 32 और राजवर्धन हंगरगेकर ने 33 रन जड़े.

राज बावा ने चटकाए 4 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन की पारी खेलने के बाद राज बावा गेंदबाजी में चमके. इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर ने 10 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट निकाला. निशांत सिंधू ने 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट चटकाया.

मैच का परिणाम आखिरी ओवर में निकला. अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 8 रन की दरकार थी. रवि कुमार ने पहली गेंद पर जीशान जमीर को आउट कर रोमांच बढ़ा दिया. दूसरी और तीसरी गेंद पर अली और अहमद ने एक-एक रन लिया. अगली तीन गेंदों पर अहमद खान ने 2,2 और अंतिम बॉल पर चौका ठोक पाकिस्तान को जीत दिला दी.

पाकिस्तान के जीशान चमके
पाकिस्तान के गेंदबाज जीशान जमीर इस मैच में चमके. उन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जीशान ने अंगक्रिश रघुवंशी को 0, शाइक रशीद को 6, कप्तान यश ढुल को 0, अराध्य यादव को 50 और राजवर्धन को 33 रन पर आउट किया. U-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने 2013 के बाद टीम इंडिया को शिकस्त दी है.

Url Title
IND vs PAK: Lost to Pakistan in a thorn match but these stars shine!
Short Title
जानिए कैसा रहा भारत पाकिस्तान के बीच मैच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs pak
Caption

ind vs pak

Date updated
Date published