डीएनए हिंदी:  एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी (Asian Championship Trophy) के तहत ढाका में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-1 से करारी शिकस्त (Indian Hockey Team Beat Pakistan) दी. भारत ने दूसरे क्वार्टर तक एक गोल कर बढ़त बरकरार रखी. भारत की ओर से हरमनप्रीत ने पहले क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. इस गोल के साथ ही भारत की पाकिस्तान पर 1-0 से बढ़त हो गई. 28वें मिनट में दिलप्रीत ने गोल करने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए. पहले हाफ तक स्कोर 1-0 रहा.

इसके बाद भारत ने दूसरा गोल 42वें मिनट में किया. आकाशदीप सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया. 44वें मिनट में पाकिस्तान ने गोल कर इस दबाव को कम करने की कोशिश की. तीसरे क्वार्टर से पहले स्कोर 2-1 हो गया.

47वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर की अपील की लेकिन वीडियो रेफरल में इसे दरकिनार कर दिया गया. भारत ने दबाव बनाए रखा. 54वें मिनट में भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्री​त सिंह ने इसे गोल में तब्दील कर पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दीं. इसी समय पाकिस्तान को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोलकीपर सूरज करकेरा ने इसे शानदार तरीके से बचाकर भारतीय टीम की बढ़त बरकरार रखी.

भारतीय खिलाड़ी हार्दिक सिंह के लिए ये मैच खास है. वह भारत के लिए अपना 50वां मुकाबला खेल रहे हैं.  

टॉप पर इंडिया
इससे पहले बुधवार को भारतीय हॉकी टीम ने अपने दूसरे मैच में मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से रौंद दिया. भारत के लिए पांच खिलाड़ियों ने गोल किया. इस मैच में दिलप्रीत सिंह ने हैट्रिक बनाई. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत का पहला मैच दक्षिण कोरिया से हुआ था. मैच 2-2 के स्कोर पर ड्रॉ हुआ.

Url Title
IND vs PAK Live: India lead 1-0, Pakistan under pressure
Short Title
हॉकी: एशियन चैंपियनशिप में भारत ने बनाया पाकिस्तान पर प्रैशर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs pak
Caption

ind vs pak

Date updated
Date published