केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चर्चा में हैं. कारण बना है उनका एक वीडियो जिसमें उन्हें मंच पर बेहोश होते हुए देखा जा सकता है. मामला महाराष्ट्र के यवतमाल का बताया जा रहा है जहां भाषण देते हुए उनकी तबियत बिगड़ गई और वो मंच पर ही बेहोश हो गए. मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और इलाज के लिए ले गए. गडकरी थोड़े समय के अंतराल के बाद मंच पर वापस आने और अपना भाषण जारी रखने में सक्षम हुए.
इंटरनेट पर गडकरी के इस वीडियो को पत्रकार आदित्य राज कौल ने शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि गडकरी मंच पर बोल रहे थे कि तभी उनकी तबियत बिगड़ी और वो बेसुध हो गए. गडकरी की इस हालत को देखकर कार्यकर्ता भी सन्न रह गए और उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. बाद में गडकरी फिर वापस आए और उन्होंने अपना भाषण खत्म किया.
Union Minister Nitin Gadkari faints on stage while addressing an election rally in Yavatmal, Maharashtra. Gadkari is currently under observation of a medical team. Wishing @nitin_gadkari ji quick recovery. pic.twitter.com/32BUS3bRqd
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 24, 2024
घटना के बाद नितिन गडकरी ने एक्स पर एक ट्वीट किया है और शुभचिंतकों को बताया कि अपने पोस्ट कर बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. X पर अपने ट्वीट में गडकरी ने लिखा कि ,'पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं.आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) April 24, 2024
ध्यान रहे ये कोई पहली बार नहीं है जब गडकरी की तबियत अचानक बिगड़ी है. 2018 में भी महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे. तब महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव ने ही उन्हें स्टेज पर संभाला था.
उस समय नितिन गडकरी का शुगर लेवल अचानक कम हुआ था और उन्हें चक्कर आया था. तब उन्हें पेड़े के साथ पानी दिया गया था जिसके बाद गडकरी की हालत में सुधार हुआ था.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जानें यवतमाल से पहले कब मंच पर बिगड़ी थी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबियत