डीएनए हिंदी: अक्सर आपने बंदरों को शैतानियां करते देखा होगा. कई बार अपने सामान को भी बंदरों की नजरों से बचाने की कोशिश की होगी लेकिन ऐसा कम ही नजर आता है कि कोई बंदर प्यास से इस तरह बिलख जाए कि बीयर की बोतल ही गटक ले.
तमिलनाडु के कोटागिरी-मेट्टुपालयम नेशनल हाइवे पर एक ऐसा ही नजारा कैमरे में कैद हो गया. नीलगिरी जिले में यह नजारा देखने को मिला. एक बंदर जहां पानी की खाली बोतल से पानी निकालने की जद्दोजहद करते दिखाई दिया तो वहीं दूसरे बंदर पर प्यास इतनी हावी हो गई कि वह बीयर की बोतल ही गटक गया. बंदरों का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
हिल स्टेशन के बतौर मशहूर है नीलगिरी
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कई मशहूर हिट स्टेशन हैं. यहां कुन्नूर हिल स्टेशन दुनियाभर के पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना रहता है. हालांकि प्यास के बिखलते बंदरों का यह वीडियो देखने के बाद सवाल यह भी उठता है कि क्या जंगलों में पानी की कमी के चलते बंदर ऐसा करने पर मजबूर हो रहे हैं या फिर यह एक आम घटना है.
Dance Video: सोशल मीडिया पर छाई मां-बेटे की जोड़ी, 'डांस मेरी रानी' पर जबरदस्त मूव्स से मचाया तहलका
Groom Slapped Bride: कजिन के साथ नाचने पर दूल्हे ने दुल्हन को लगाया थप्पड़, लड़की वालों ने कैंसल की शादी
22 महीने के बच्चे ने कर डाली ऑनलाइन शॉपिंग, ऑर्डर किया 1.5 लाख रुपए का ऐसा सामान
- Log in to post comments
बंदर को लगी प्यास तो ऐसे गटक गया Beer