डीएनए हिंदी: खाने को लेकर हमें कई तरह की सलाह मिलती हैं. कभी कहा जाता है कि रात के वक्त दही नहीं खानी चाहिए तो कई कहता है कि तरबूज खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए. इसी तरह हर खाने की चीज के साथ एक साइंस जुड़ी होती है जिसकी वजह से हमें उससे जुड़े नियम बताए जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुबह उठते ही यानी कि भूखे पेट खाने से जुड़ी भी कुछ बातें हैं जो हमें ध्यान में रखनी चाहिए. जब आप सुबह उठें तो सीधे कुछ भी उठाकर न खा लें. बिना सोचे समझे अगर भूखे पेट कुछ खा लिया तो मुसीबत भी हो सकती है.
7 चीजें जिन्हें भूखे पेट खाने से हो सकता है नुकसान
1- सपाइसी खाना - आपको सुबह-सुबह उठते ही मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए. यह आपके शरीर में एसिडिक रिएक्शन कर सकता है और आपको क्रैम्प भी आ सकते हैं.
2- मीठा खाना और ड्रिंक्स - शुगर आपके लीवर को ओवरलोड कर सकता है और प्रोसेस्ड शुगर तो और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है तो इसलिए नाश्ते में ज्यादा मीठा और स्मूदी जैसी चीजें अवॉइड करें.
3- कार्बोनेटेड ड्रिंक - कार्बोनेटेड ड्रिंक्स सेहत के लिए बेहद खराब हो सकते हैं. जब आप भूखे पेट कार्बोनेटेड ड्रिंक पीते हैं तो इसके एसिड आपके पेट के एसिड के साथ मिलकर रिएक्शन कर सकते हैं. इससे आपकी सेहत पर खराब असर पड़ सकता है.
4- कोल्ड ब्रेवरेज - भूखे पेट, बर्फ वाले ब्रेवरेज आपकी म्यूकस मेम्ब्रेन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और पूरे दिन आपके डाइजेशन को भी खराब कर सकता है.
5- सिट्रस फ्रूट - सुबह-सुबह संतरे, मौसमी, आमला, अनानास जैसे रस वाले फल भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. यह आपके शरीर में एसिड प्रोडक्शन बढ़ा सकते हैं और डाइजेशन प्रोसेस को धीमा कर सकता है.
6- सलाद - भूखे पेट कच्ची सब्जियां या सलाद खाना भी ठीक नहीं होता. इसमें भरपूर फाइबर होता है और यह आपके खाली पेट पर एक्सट्रा लोड डाल सकता है.
7- कॉफी - भूखे पेट कॉफी पीने से एसिडिटी हो सकती है. क्योंकि इससे आपके शरीर में हाइड्रोक्लोरिक एसिड बनने लगता है यह गैस का कारण बनता है.
ये भी पढ़ें: Mental Health, हार्ट डिजीज जैसे गंभीर रोगों का कारण बनती है मसूड़ों की बीमारी: रिसर्च
- Log in to post comments