डीएनए हिंदी: कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन को स्थगित हुए महीने भर से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन किसानों की सरकार से मांग अभी भी जारी है. इस बीच हरियाणा के एक व्यक्ति ने अपनी शादी के कार्ड पर MSP कानून की गारंटी की मांग की है.

हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी प्रदीप कालीरामणा की 9 फरवरी को शादी है. अपनी शादी के लिए उन्होंने 1500 कार्ड छपवाए हैं. हालांकि इसमें अलग बात यह रही कि व्यक्ति ने इन कार्ड पर  MSP कानून की गारंटी की मांग की है. 

शादी के कार्ड पर उन्होंने लिखवाया है, 'जंग अभी जारी है, एमएसपी की बारी है.' इसके अलावा कार्ड पर ट्रैक्टर और नो फार्मर्स, नो फूड का चिन्ह भी बनवाया है.

ये भी पढ़ें- Video: कहीं Vaccination के डर से पेड़ पर चढ़ा शख्स तो कहीं हो गई स्वास्थ्यकर्मी की पिटाई

इसे लेकर प्रदीप कालीरामणा ने बताया, मैं अपनी शादी के कार्ड के माध्यम से एक संदेश देना चाहता हूं कि किसान आंदोलन की जीत अभी पूरी तरह से नहीं हुई है. किसानों की जीत तभी मानी जाएगी जब सरकार किसानों को एमएसपी कानून की गारंटी पर लिखित में दे देगी. बिना एमएसपी कानून के किसानों के पास कुछ नहीं है, किसानों की शहादत और उनका बलिदान भी तभी पूरा होगा.

उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान वह दिल्ली की सीमाओं पर आते रहे और उन्होंने किसानों को अपना समर्थन भी दिया था. प्रदीप ने कहा, इसलिए मैंने 1500 शादी के कार्ड छपवाए हैं जिसपर यह लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Live डिबेट में बोलने का नहीं मिला मौका तो महिला करने लगी डांस, वायरल हुआ वीडियो

गौरतलब है कि कृषि कानून 5 जून, 2020 को केंद्र सरकार ने तीन कृषि विधेयकों को संसद के पटल पर रखा और 20 सितंबर को लोकसभा के बाद इसे राज्यसभा में पारित किया गया था. वहीं कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुआ यह आंदोलन 13 महीने तक दिल्ली की सीमाओं पर चला, आखिर में सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिया था. इसके बाद किसानों की अन्य मांगों पर किसानों और सरकार के साथ समझौता भी हुआ.

Url Title
Haryana msp law demand on wedding card groom says battle is still on
Short Title
Haryana: दूल्हे ने दिलाई किसान आंदोलन की याद, कार्ड पर छपवाया 'जंग अभी जारी है'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Haryana: दूल्हे ने दिलाई किसान आंदोलन की याद, कार्ड पर छपवाया 'जंग अभी जारी है MSP की बारी है'
Date updated
Date published
Home Title

Haryana: दूल्हे ने दिलाई किसान आंदोलन की याद, कार्ड पर छपवाया 'जंग अभी जारी है MSP की बारी है'