डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के महान स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आज आखिरकार क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हरभजन ने ट्वीट कर लिखा कि हर अच्छी चीज का एक अंत होता है. उन्होंने 23 साल की इस यात्रा में साथ देने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया. 

ट्वीट कर दी संन्यास की सूचना
हरभजन सिंह लंबे समय से टीम से बाहर थे और उनकी वापसी भी मुमकिन नहीं लग रही थी. ऐसे वक्त में उन्होंने खुद ही संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'हर अच्छी चीज का एक अंत होता है. आज मैं उस खेल को विदा कह रहा हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया. आभारी हूं.'

टर्बनेटर नाम से हुए मशहूर 
हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में मार्च 2001 में खेले गए दूसरे टेस्ट में पहली टेस्ट हैट्रिक (Hatric at Kolkata test) ली थी. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 417 विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपने आक्रामक और शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टर्बनेटर का नाम दिया गया. 

देखें: 41 की उम्र में रिटायर हुए Harbhajan Singh, जानें भज्जी से टर्बनेटर बनने की कहानी

2016 में खेला था आखिरी मुकाबला 
हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2016 में UAE के खिलाफ एशिया कप टी-20 में खेला था. पिछले IPL सत्र में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे. 

ऐसा रहा भज्जी का करियर 
कुल टेस्ट: 103, विकेट: 417
कुल वनडे: 236, विकेट: 269
कुल टी-20: 28, विकेट: 25 
पहला वनडे: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में 
आखिरी वनडे: श्रीलंका के खिलाफ 2015 में
पहला टेस्ट: बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1998
आखिरी टेस्ट: बनाम श्रीलंका, 2015

पहला वनडे: बनाम न्यूजीलैंड, 1998
आखिरी वनडे: बनाम साउथ अफ्रीका, 2015

पहला टी-20: बनाम साउथ अफ्रीका, 2006
आखिरी टी-20: बनाम यूएई, 2016

आईपीएल करियर

कुल मैच: 163, विकेट: 150  

Url Title
Harbhajan Singh retires from all cricketing formats says all good things come to an end
Short Title
Harbhajan Singh ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Harbhajan singh
Caption

Harbhajan singh

Date updated
Date published