डीएनए हिंदी: कोरोनाकाल में गिलोय का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर यह केवल देश ही नहीं विदेश में भी पॉपुलर हुआ.

गिलोय क्या है?

गिलोय एक प्राकृतिक औषधि है जिसे कई सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है. संस्कृत में गिलोय का मतलब अमृत होता है. यह नाम इस औषधि के जादुई गुणों के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठता है.

गिलोय के 7 फायदे

1- गिलोय एक ऐसी औषधि के रूप में जाना जाता है जो कई बीमारियों के इलाज में या उनके बचाव में कारगर साबित हो सकता है. यह इम्यूनिटी को बढ़ाता है और इसमें एल्कालोइड्स और लैक्टोन्स जैसे बायोलॉजिकल एक्टिव कंपाउंड होते हैं. यह ब्लडर शुगर लेवल बैलेंस करता है और बॉडी को डिटॉक्स करता है.  

2- स्ट्रेस इन दिनों एक बड़ी और आम समस्या बन गया है लेकिन गिलोय के सामने यह भी फेल है. यह टॉक्सिन्स से छुटकारा पाने में मदद करता है और आपके दिमाग को शांत करता है. मतलब यह कि गिलोय से आप स्ट्रेस लेवल मेंटेन कर सकते हैं और अच्छी सेहत बनाए रख सकते हैं.

3- गिलोय में एंटी अर्थराइटिस प्रॉपर्टीज होती हैं. अगर आप अर्थराइटिस के मरीज हैं तो गिलोय का जूस पीकर अपनी हालत बेहतर कर सकते हैं. वहीं अगर आपको ऐसी कोई परेशानी नहीं है तो इसकी मदद से आप फ्यूचर में ऐसी परेशानी से बच सकते हैं.

4- गिलोय आपके शरीर में इंसुलिन प्रोडक्शन को मैनेज करता है. गिलोय एक्सट्रा ग्लूकोस को खत्म करता है जिससे ब्लड शुगर लेवल नॉर्मल हो जाता है.

5- खांसी और जुखाम जैसी समस्या में भी गिलोय फायदेमंद साबित होता है. अगर आप भी इनसे परेशान हैं तो बस गिलोय की चाय बनाकर पी लीजिए आपको आराम मिलना शुरू हो जाएगा.

6- खाने का सही शेड्यूल न होने से कई बार लोग पाचन की समस्या से जूझ रहे होते हैं. अगर आप भी अपच या कब्ज जैसी मुसीबत के शिकार हैं तो गिलोय का सेवन करिए.

7- गिलोय का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता इसलिए बुखार होने पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. फ्लू या वायरल कैसा भी बुखार हो आप बिना सोचे गिलोय ले सकते हैं.

सावधान

अगर आप गर्भवती हैं या बच्चे को दूध पिलाती हैं तो गिलोय का सेवन न करें. यूं तो यह एक फायदेमंद औषधि है लेकिन अगर आप गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर से जरूर मिलें. घर पर किसी तरह का इलाज शुरू न करें. 

Url Title
giloy herb can you beat these seven health problems
Short Title
इन 7 बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है गिलोय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फायदेमंद है गिलोय
Caption

फायदेमंद है गिलोय

Date updated
Date published