डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के महानतम ऑलराउंडर्स में शुमार क्रिस केयर्न्स कैंसर की चपेट में आ गए हैं. 51 साल के केयर्न्स (Bowel Cancer) आंत के कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की. केयर्न्स को पिछले हफ्ते ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था जहां वह गंभीर हार्ट सर्जरी के बाद पांच महीने तक भर्ती रहे थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए क्रिस केयर्न्स ने लिखा, 'एक और लड़ाई लड़नी है, लेकिन उम्मीद है कि ये एक आसान से अपर कट के साथ ही पहले दौर में ही खत्म हो जाएगी'. बता दें कि साल 2000 में नैरोबी में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में केयर्न्स ने टीम इंडिया से जीत छीन ली थी. तब केयर्न्स के नाबाद 102 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर की चौथी गेंद पर 265 रन का लक्ष्य छह विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
क्रिस केयर्न्स ने कैंसर की जानकारी देते हुए कहा, 'मुझे कल बताया गया कि मुझे Bowel Cancer है. ये बड़ा सदमा है जिसकी मैं उम्मीद नहीं कर रहा था. केयर्न्स को पिछले साल सितंबर में तब अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उनकी तत्काल हार्ट सर्जरी करनी पड़ी थी. सर्जरी के दौरान उनके शरीर का कुछ हिस्सा पैरालाइज हो गया था खासकर दोनों पैरों पर इसका असर हुआ था. करीब पांच महीने तक अस्पताल में रहने के बाद पिछले हफ्ते ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया था.
क्रिस केयर्न्स ने साल 1989 से 2004 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 33.53 की औसत से 3320 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उन्होंने 218 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
19 साल की उम्र में पिता बन गए थे Neymar, तंगहाली से इस तरह बने अमीर फुटबॉलर
इसके अलावा 215 वनडे में 4 शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से केयर्न्स ने 4950 रन बनाए. उनका औसत 29.46 का रहा. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 201 विकेट दर्ज हैं. न्यूजीलैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने सिर्फ दो ही टी20 मैच खेले जिनमें सिर्फ 3 रन बना पाए और एक विकेट हाथ लगा. वैसे, केयर्न्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में 87 छक्के दर्ज हैं जो उस समय का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ करता था.
U19 World Cup: कहां देख सकेंगे IND vs ENG का फाइनल मुकाबला? जानिए
- Log in to post comments
हार्ट सर्जरी से लकवे तक 5 महीने लड़ी जिंदगी की जंग, अब Cancer की चपेट में आए क्रिकेटर Chris Cairns