डीएनए हिंदीः दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पूरे भारत  में अपनी आवाज और एक्टिंग के लिए के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी चाय की रेसिपी शेयर की. उनकी चाय की रेसिपी में कुछ स्पेशल था. दिलजीत ने सौंफ और अजवायन वाली चाय बनाई थी. 

पढ़ेंः Navratri 2022: नवरात्रि के उपवास में जरूर खाएं ये 5 Energy Boosting चीज़ें

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर सौंफ और अजवायन वाली चाय बनाते हुए एक स्टोरी अपलोड की. सटोरी में उन्होंने सबसे पहले मलमल के कपड़े से अजवायन और सौंफ को छाना जिसके बाद कप में हल्के और सुनहरे पीले रंग की चाय नजर आ रही थी. सौंफ और अजवायन वाली चाय पीने से हमारे स्वास्थय को ढेर सारे लाभ मिलते हैं. 

सौंफ और अजवाइन वाली चाय पीने के फायदे
1. सौंफ का सेवन करने से पोटेशियम, कैल्शियम, जिंक, मैंगनीज, विटामिन सी, आयरन और सेलेनियम जैसे खनिज प्राप्त होते हैं. 
2. कुछ लोग सांस की बदबू को दूर रखने के लिए भी सौंफ का इस्तेमाल करते हैं. 
3. सौंफ का सेवन करने से हमारा रक्तचाप(Blood Pressure) भी नियंत्रित रहता है. 

पढ़ें:  Surya Gochar 2022: जल्द ही इन राशि के जातकों का भाग्‍य चमकाएंगे सूर्य, मिलेगा खूब पैसा!
4.  वजन घटाने, स्वस्थ पाचन तंत्र जैसे कई स्वास्थ्य लाभों के लिए अजवायन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
5. वहीं सौंफ और अजवायन को उबालकर चाय के रूप में पीने से हमें एक साथ बहुत सारे गुण मिलते हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Diljit Dosanjh is drinking saunf ajwain tea and here is-why you should too
Short Title
Diljit Dosanjh पीते हैं सौंफ और अजवायन वाली चाय, जानिए इसके फायदे 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published