डीएनए हिंदी: कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई में सबसे मजबूत हथियार वैक्सीन (Vaccine) ही है. यह दावा दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ कर चुके हैं. नतीजे भी कुछ ऐसे ही हैं. देश में भी युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. टीकाकरण अभियान की शुरुआत के 1 साल पूरे हो गए हैं लेकिन लोगों में अब भी वैक्सीन को लेकर डर (Vaccine Hesitancy) देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ही कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं.
अगर आप इन तस्वीरों और वीडियो को देखेंगे तो हंस पड़ेंगे. कोई वैक्सीन न लगवानी पड़े इसलिए पेड़ पर चढ़ रहा है तो कोई स्वास्थ्य कर्मियों से हाथापाई करने लग रहा है. वैक्सीन को लेकर इस तरह का डर चिंताजनक है.
यूपी के बलिया में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ग्रामीण इलाकों में जा रहे हैं. खेत, खलिहान, नदी के घाट और तालाबों के पास भी अधिकारी जाकर लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं. अब यहां से ही स्वास्थ्यकर्मियों को अलग-अलग मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग स्वास्थ्यकर्मियों से उलझ रहे हैं तो कुछ लोग डर से पेड़ पर चढ़ जा रहे हैं.
Live डिबेट में बोलने का नहीं मिला मौका तो महिला करने लगी डांस, वायरल हुआ वीडियो
जब वैक्सीन से डरकर पेड़ पर चढ़ा शख्स
बलिया में एक आदमी को जब वैक्सीन लगाने स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पहुंची तो वह भागकर पेड़ पर चढ़ गया. जब टीम ने समझाने की कोशिश की तो भी नहीं माना. स्वास्थ्यकर्मी लगातार गुहार लगाते रहे कि नीचे आकर वैक्सीन लगवा लो लेकिन शख्स ने जिद पकड़ ली कि वैक्सीन नहीं लगवानी है.
#WATCH | Ballia, Bihar: Atul Dubey, Block Development Officer, Reoti says, "A man climbed a tree as he didn't want to take the vaccine, but agreed to take the jab after he was convinced by our team."
— ANI (@ANI) January 20, 2022
(Source: Viral Video) pic.twitter.com/aI054zh9Y4
वहीं एक नाविक ने तो वैक्सीन लगाने वहुंचे स्वास्थ्यकर्मी से मारपीट भी कर दी. स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बार-बार उसे पकड़ने की कोशिश करती रहे लेकिन शख्स ने एक भी बात नहीं सुनी. शख्स ने उठाकर एक अधिकारी को पटक भी दिया.
#WATCH Boatman refuses to take vaccine, mishandles a health care worker
— ANI (@ANI) January 20, 2022
He was apprehensive initially but was convinced eventually to take vaccine. In another instance,a man climbed tree but took the vaccine eventually: Atul Dubey,Block Dev Officer,Reoti
(Source: Viral video) pic.twitter.com/fVk5BGbP46
समाचार एजेंसी एनआई के मुताबिक जो शख्स पेड़ पर चढ़ा है वह विकास खंड रेवती के ग्राम पंचायत हंड़िहा कला का है. दूसरा वीडियो सरयू नदी के के किनारे भच्चर कटहा ग्राम पंचायत का है. दोनों वीडियो वैक्सीनेशन अभियान के दौरान ही शूट किए गए हैं. अब ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Video: 3 साल की बच्ची की तोतली आवाज के करोड़ों लोग हुए फैन, Bollywood Stars भी बना चुके हैं रील
Bihar में जन्मा चार हाथ और चार पैर वाला बच्चा, डॉक्टर बोले- इसे करिश्मा कहना सही नहीं
- Log in to post comments
Video: जब Vaccination के डर से पेड़ पर चढ़ा शख्स