डीएनए हिंदी: ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें राउंड में बड़ा उलटफेर हुआ है. इस राउंड में भारत के 16 साल के आर. प्रगननंदा ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हरा दिया है. सोमवार सुबह खेली गई इस बाजी में प्रगननंदा ने कार्लसन को 39 चाल में हराया. कार्लसन इससे पहले तीन बाजियां जीत चुके हैं.

उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इसके अलावा प्रगननंदा ने दो बाजियां ड्रॉ खेली जबकि चार बाजियों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रॉ करायी थी जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी.

 

 

एयरथिंग्स मास्टर्स एक ऑनलाइन रैपिड टूर्नामेंट होता है. इसमें 16 खिलाड़ी भाग लेते  हैं. एक खिलाड़ी को एक जीत पर तीन अंक और ड्रॉ पर एक अंक मिलता है.इस शुरुआती चरण में अभी सात दौर की बाजियां खेली जानी बाकी है.

कौन है प्रगननंदा
रमेशबाबू प्रगननंदा तमिलनाडु के रहने वाले हैं. उन्होंने सात साल की उम्र में वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप जीती थी. फिर नौ साल की उम्र में अंडर-10 टाइटल अपने नाम किया था. वह ग्रैंडमास्टर बनने वाले दुनिया के पांचवें सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी हैं. उन्हें साल 2018 में ग्रैंडमास्टर का दर्जा मिला था. तब उनकी उम्र 12 साल के करीब थी. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

यह भी पढ़ें- रोहित की कप्तानी में ICC T-20 Ranking के शीर्ष पर भारत, वनडे के बाद T-20 में भी किया क्लीन स्वीप

Url Title
Chess-16-year-old-gm-r-praggnanandhaa-stuns-world-no-1-magnus-carlsen
Short Title
16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर ने Magnus Carlsen को हराया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
R. Pragnanda
Caption

R. Pragnanda

Date updated
Date published
Home Title

शतरंज: 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर ने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी Magnus Carlsen को हराया, 39 चाल में दी मात