नई दिल्ली: बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को ताइवान की बैडमिंटन प्लेयर ताई जू यिंग ने शिकस्त दी.

स्पेन के ह्यूएलवा में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु पर ताई त्ज़ु यिंग भारी पड़ीं. सीधे गेम में हारने के बाद सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2021 से बाहर हो गईं.


ताई जू यिंग ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय शटलर को 21-17, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सिंधु और ताई के बीच यह 20वां मैच था. ताइवान की शटलर अब दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु के खिलाफ 15-5 का स्कोर रखती हैं.

यह भी अपने करियर में केवल दूसरी बार है जब सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप से बिना मेडल के स्वदेश लौटेंगी. जबकि ताई अपने करियर में पहली बार पोडियम पर होंगी.

दुनिया की सातवें नंबर और डबल ओलंपिक-पदक विजेता सिंधु इस साल की शुरुआत में टोक्यो खेलों के सेमीफाइनल में भी ताई जू से हार गई थीं. ताई जू ने 2019 विश्व चैंपियनशिप में सिंधु से अपनी हार का बदला लिया.

Url Title
BWF World Championship: Tai Tzu beats PV Sindhu in the quarterfinals
Short Title
जानिए कैसे वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले से बाहर हो गईं पीवी सिंधु
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pv sindhu
Caption

pv sindhu

Date updated
Date published