डीएनए हिंदी: सोचिए आप टैटू बनवाएं और उसी टैटू के वजह से आपकी नौकरी लग जाए. है न मजे की बात अब यह कमाल आपके साथ होगा या नहीं यह तो हम नहीं जानते लेकिन ब्रिटेन के एक शख्स के साथ ऐसा जरूर हुआ है. इस शख्स ने अपने शरीर पर 33 लाख से ज्यादा टैटू बनवाए. उसका दावा है कि इन टैटू की वजह से उसे नौकरी में आसानी होती है.
41 साल के कराक स्मिथ ब्रिटेन के शफील्ड का रहने वाले हैं. उनका दावा है कि उन्हें एक बार अपनी बॉडी आर्ट की वजह से हफ्ते में सात नौकरियों के ऑफर मिले थे. कराक ने पहला टैटू 18 साल की उम्र में बनवाया था और अब उनके शरीर के 90 फीसदी हिस्से पर टैटू बने हुए हैं. कराक के चहरे पर सिर्फ गाल और नाक ही ऐसे बचे हैं जहां टैटू नहीं बने हैं.
फिलहाल कराक लोकल अथॉरिटी के लिए सोशल वर्क करते हैं. वो गैंग और गन में लिप्त हो चुके बच्चों को सही दिशा देने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा, मुझे लेकर लोग हमेशा कमेंट करते हैं कि मैं शर्त लगाकर कह सकता हूं कि आपको नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन मैं कभी बेरोजगार नहीं रहा.
कराक ने कहा, मैं 18 साल की उम्र से नौकरी कर रहा हूं. एक समय ऐसा भी था जब एक ही हफ्ते में मुझे 6 या 7 नौकरियों के ऑफर मिले. कभी-कभी तो लगता है कि मुझे मेरे टैटू की वजह से ही नौकरी मिल जाती है.
ये भी पढें:
1- मां ने दसवें बच्चे को दिया जन्म, डिलिवरी के बाद बेटी का मैसेज पढ़ हो गई इमोशनल
2- Russia-Ukraine War: पोलैंड के इस कपल ने क्यों 180 कमरों का होटल किराए पर लिया?
- Log in to post comments
इस शख्स ने शरीर पर बनवाए 33 लाख टैटू, तस्वीर में चेहरा नहीं देख पाएंगे आप