डीएनए हिंदीः बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बाद अब उनकी बेटी सना गांगुली भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उनकी कोविट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण है. रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. कुछ समय पहले ही Sourav Ganguly के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी.
सौरव गांगुली की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव
कुछ दिन पहले 27 दिसंबर को BCCI President Sourav Ganguly को भी अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें कोल्ड और शरीर में दर्द की शिकायत थी. सौरव गांगुली को कोरोना का डेल्टा वेरिएंट हुआ था, जबकि ओमिक्रॉन की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद से वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में थे. अब उनकी बेटी सना के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है.
इस साल हो चुकी है एंजियोप्लास्टी
बता दें कि इस साल के शुरुआत में सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी. हालांकि, उसके बाद वह बिल्कुल स्वस्थ थे और सक्रिय तौर पर बीसीसीआई का कामकाज देख रहे थे.
- Log in to post comments