डीएनए हिंदी: विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस का विवाद अभी थमा भी नहीं है और BCCI चीफ सौरभ गांगुली की चुप्पी से अब नए सवाल उठने लगे हैं. Sourav Ganguly से जब विराट कोहली की पीसी पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंन नो कमेंट्स कहकर मामले को टाल दिया. फिलहाल ऐसा लग नहीं रहा है कि यह मामला आसानी से खत्म होने वाला है. हालांकि, देखना यह है कि विवादों के साये के बीच Team India का South Africa Tour कैसा होता है. 

कोहली के दावों पर दादा का 'नो कमेंट्स' मोड
अब गांगुली से जब कोहली के दावों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'नो कमेंट्स. बीसीसीआई मामले को देख रही है. मैंने कहा नो कमेंट्स और इस वक्त, इस मुद्दे पर मैं कुछ भी नहीं बोलूंगा.' बता दें कि विराट कोहली ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनसे अचानक कप्तानी छीनी गई. कप्तानी छीनने से पहले किसी ने कोई बात नहीं की. बुधवार को इस पर BCCI की ओर से जारी प्रतिक्रिया में कहा गया था कि कोहली से सितंबर में ही बात की गई थी.

पढ़ें: विराट ने तोड़ी चुप्पी, "अचानक बताया, अब नही हो कप्तान!" - Viral Kohli PC Highlights 

कौन बोल रहा है सच BCCI या विराट? 
टेस्ट टीम के कप्तान कोहली और बीसीसीआई के दावे एक-दूसरे से बिल्कुल उलट हैं. दोनों में से कौन सच बोल रहा है, इसे लेकर फिलहाल सिर्फ कयास ही जारी हैं. हालांकि, इस पूरे विवाद में एक बात तो तय दिख रही है कि संवादहीनता की स्थिति कहीं न कहीं जरूर बनी है. टीम में टकराव और बोर्ड से कम्युनिकेशन गैप की यह स्थिति खिलाड़ियों के मनोबल के लिए जरूर ठीक नहीं है.

पढ़ें: Rohit Sharma और Virat Kohli से पहले Team India में कप्तानी पर हुए ये बड़े बवाल

विराट की PC के बाद जारी है घमासान
बता दें कि बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली ने कहा था कि विराट से चयनकर्ताओं और उन्होंने पहले बात की थी. ODI के पूर्व कप्तान से कहा गया था कि टी-20 और वनडे के लिए अलग कप्तान नहीं हो सकते. इसलिए, वह टी-20 की कप्तानी न छोड़ें. इसके उलट विराट ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'मुझे कप्तानी से हटाने से पहले कुछ नहीं बताया गया था. पांचों चयनकर्ताओं से कॉल पर मेरी बात हुई. टीम के साउथ अफ्रीका दौरे और सिलेक्शन पर चर्चा हुई. जिसके आखिरी में मुझे कहा गया कि मैं अब ODI का कप्तान नहीं हूं. मैंने कहा, ओके फाइन. डेढ़ घंटा पहले मुझे यह जानकारी दी गई.'

Url Title
BCCI President Sourav Ganguly says no comments when asked on the Virat Kohli controversy
Short Title
Virat के दावों पर गांगुली से सवाल, तो दादा बोले- 'नो कमेंट्स'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ganguly says no comments
Caption

गांगुली ने विराट विवाद पर कहा, 'नो कमेंट्स'

Date updated
Date published