डीएनए हिंदी: BCCI President Sourav Ganguly के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है. सोमवार की शाम कोल्ड और शरीर में दर्द के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. फिलहाल पूर्व कप्तान की हालत स्थिर है.
आइसोलेशन में हैं गांगुली
अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गांगुली की हालत स्थिर है. अस्पताल के अनुसार, 'BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली को 27 दिसंबर की शाम वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.' अस्पताल की एमडी रूपाली बासु की ओर से यब बयान जारी किया गया है.
Sourav Ganguly, BCCI President, got admitted at Woodlands Multispeciality Hospital on Dec 27 with Covid status. He received monoclonal anti-body cocktail therapy and is currently stable: Dr Rupali Basu MD & CEO, Woodlands Hospital, Kolkata pic.twitter.com/otP8NBNiOv
— ANI (@ANI) December 28, 2021
पढ़ें: Virat Kohli को Sourav Ganguly की मीठी झिड़की, 'एटीट्यूट पसंद है लेकिन बहुत लड़ते हैं'
इस साल हो चुकी है एंजियोप्लास्टी
बता दें कि इस साल के शुरुआत में सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी. हालांकि, उसके बाद वह बिल्कुल स्वस्थ थे और सक्रिय तौर पर बीसीसीआई का कामकाज देख रहे थे.
- Log in to post comments