डीएनए हिंदी: विज्ञान की तरक्की के किस्से हम लोग आए दिन सुनते हैं लेकिन अमेरिका से एक और दिलचस्प खबर सामने आई है जहां एक सूअर के दिल से इंसान की जान बचाई गई है. ये वाकया अमेरिका के मैरीलैंड हॉस्पिटल का है. यहां डाक्टरों ने मरीज़ की ज़िंदगी बचाने के लिए आख़िरी प्रयास के तौर पर एक सूअर का हार्ट मनुष्य में ट्रांसप्लांट कर दिया. दिलचस्प बात यह है कि आपरेशन अभी तक सफल रहा है और मरीज की जान बच गई है. 

आपरेशन के बाद स्वस्थ है मरीज 

दरअसल, अमेरिका के मैरीलैंड अस्पताल के डॉक्टरों ने इस अद्भुत आपरेशन के सफल होने के बाद जानकारी दी है कि जिस मरीज को यह सूअर का हार्ट लगाया गया है, वह इस अद्भुत सर्जरी के 3 दिन बाद बहुत अच्‍छा महसूस कर रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि इस सफलता के बाद भी अभी यह कहना जल्‍दीबाजी होगी कि यह काम करेगा या फिर स्थितियां बिगड़ जाएंगी.

मरीज को पहले ही दी गई थी जानकारी

डॉकटरों ने मरीज़ के संबंध में बताया कि मरीज डेविड को यह बता दिया गया है कि उनके अंदर सूअर का हार्ट लगाया गया है. उनके बेटे ने बताया कि पिता यह जानते हैं कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह प्रयोग सफल होगा या नहीं लेकिन उनकी जान बचाने के लिए डॉक्‍टरों के पास और कोई उपाय नहीं था. वहीं मरीज बेनेट डेविड ने इस सर्जरी से एक दिन पहले कहा था, “यह या तो मौत या ट्रांसप्‍लांट का मामला है. मैं जिंदा रहना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि यह अंधेरे में तीर चलाने जैसा है लेकिन यह मेरा अंतिम‍ विकल्‍प है.” 

ट्रांसप्लांट की दिशा में बड़ा कदम

वहीं मेरीलैंड मेडिकल सेंटर के डॉक्‍टरों ने कहा, “यह ट्रांसप्‍लांट दिखाता है कि एक जेनेटिकली मॉडिफाइड पशु का हार्ट इंसान के शरीर में काम कर सकता है.” इतना ही नहीं मेरीलैंड हॉस्पिटल के एनिमल से इंसान में ट्रांसप्‍लांट के विशेषज्ञ डॉक्‍टर मुहम्‍मद मोहिउद्दीन ने कहा, “यदि यह काम करता है तो इससे मरीजों के लिए अंगों की लगातार आपूर्ति हो सकेगी जो बीमार चल रहे हैं.”

गौरतलब है कि मनुष्यों में जानवरों के अंगों को ट्रांसप्लांट करने को लेकर लंबे वक्त से खोज होती रही हैं. ऐसे में यदि बेनेट के हृदय ट्रांसप्लांट के बाद इसी तरह सूअर का दिल सफलता से काम करता है तो यह एक बड़ी सफलता माना जाएगा. वही कई शोध के बाद ये माना जा रहा था कि मनुष्य के दिल को ट्रांसप्लांट करने के लिए सूअर का दिल सबसे उपयुक्त है इसीलिए डॉक्टरों ने सूअर के दिल का इस्तेमाल किया गया है.

Url Title
america pig heart transplant in man operation successful
Short Title
सूअर का दिल लगाने के बाद स्वस्थ है मरीज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
america pig heart transplant in man operation successful
Date updated
Date published