डीएनए हिंदी: चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कपल के 15 बच्चे पैदा होने पर सरकार ने अफसरों पर गाज गिराई है.
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की खबर के अनुसार, चीन के गुआंग्शी जुआंग इलाके में लियांग नामक 76 साल के एक शख्स और 46 साल की उनकी पत्नी 15 बच्चों के माता-पिता हैं. साल 1995 से साल 2016 तक महिला ने 11 लड़कियों और 4 लड़कों को जन्म दिया. जबकि चीन में साल 2021 तक दो बच्चे पैदा करने की पॉलिसी लागू थी.
कमाल की बात यह रही कि कपल ने इन बच्चों के बारे में अधिकारियों को खबर तक नहीं लगने दी. इतना ही नहीं, कपल दो बच्चों के परिवार तथा गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी भी ले रहा था.
ये भी पढ़ें- ऐसा क्या कर रहा था Couple कि एक मिनट में आ गया 19 हजार करोड़ रुपए का बिल?
चीन की सरकार ने देश की अथाह बढ़ती आबादी को रोकने के लिए साल 1979 में 'वन चाइल्ड पॉलिसी' लागू की थी. साल 2015 में इसे 'टू चाइल्ड पॉलिसी' कर दिया गया. इसके बाद 21 जुलाई 2021 को यहां की सरकार ने इस पॉलिसी को भी खत्म कर दिया. साथ ही इसके तहत मिलने वाले दंड के प्रावधान को भी खारिज कर दिया था. यानी अब 15 बच्चे पैदा करने के बावजूद कपल के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकेगी.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
China में लागू थी 2 चाइल्ड पॉलिसी फिर भी हुए 15 बच्चे, सच्चाई आई सामने तो...