डीएनए हिंदी: सोचिए कोई 18 साल की लड़की अपने घर में बताए कि वह प्रेग्नेंट है तो कितना बवाल होगा. भारत में तो इस सीन की कल्पना भी नहीं की जा सकती लेकिन विदेश में रहने वाली एमिली के साथ जो हुआ वह काफी हैरान करने वाला था. उसे लग रहा था कि प्रेग्नेंसी की खबर से पिता हैरान रह जाएंगे लेकिन पिता ने जो खबर दी उससे खुद एमिली ही हैरान रह गईं. एमिली ने यह वीडियो टिक-टॉक पर शेयर की और दूसरे लोग भी समझ नहीं पाए कि कैसे रिएक्ट करें.
वीडियो की शुरुआत में वो कहती है, ठीक है तो मेरे पैरेंट्स यहां आकर फिल्म देखने के लिए तैयार हो रहे हैं. इसके बाद मैं अंदर बुलाकर सब कुछ बता दूंगी. एमिली अपने पैरेंट्स को बुलाती है. कहती है, क्या आप थोड़ी देर के लिए यहां आ सकते हैं? मैं चाहती हूं कि आपलोग बैठ जाएं. आगे पूछती है- चाहे कुछ भी हो जाए आप मुझे प्यार करते रहेंगे, ठीक है? प्रॉमिस कीजिए कि आप मुझसे नाराज नहीं होंगे. ऐसे बातें करते-करते एमिली ने कहा - मैं प्रेग्नेंट हूं...यह सुनते ही पिता बोले तुम्हारी मां भी प्रेग्नेंट है. पिता की बात सुनकर एमिली शॉक में आ गई. उसे नहीं पता था कि क्या रिएक्शन मिलने वाला है.
इसके बाद एमिली के पैरेंट्स ने उसे प्रेग्नेंसी की पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाई. उसने पूछा कही आप मेरे साथ मजाक तो नहीं कर रहे. इस पर एमिली की मां ने कहा कि यह सच है. वीडियो के कमेंट्स में एमिली ने लिखा कि पापा ने सबकुछ अच्छे से संभाल लिया.
ये भी पढ़ें:
1- Russia Ukraine War: जंग के बीच बेजुबानों के लिए मसीहा बना 32 साल का शख्स, बचाई 260 जानें
2- 'पार्टी' करने के लिए शख्स ने बुक करा ली पूरी Metro, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- Log in to post comments
18 साल की बेटी बोली - मैं प्रेग्नेंट हूं...पापा ने दे दी दूसरी Good News