डीएनए हिंदी: मणिपुर की एक 10 साल की लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसने कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है, लेकिन जिम्मेदारी का ऐसा उदाहरण पेश किया है कि बड़े-बड़े लोग भी उसे सलाम करने को मजबूर हैं. हाल ही में मणिपुर में रहने वाली 10 वर्षीय मीनिंगसिन्लिउ पमेई की एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें वह अपनी दो साल की बहन को गोद में बैठाकर स्कूल की कक्षा में पढ़ाई करती नजर आ रही हैं.

मीनिंगसिन्लिउ के मम्मी-पापा खेती का काम करते हैं. दोनों काम पर गए हैं और मीनिंगसिन्लिउ को स्कूल भी जाना है, ऐसे में छोटी बहन का ख्याल कौन रखेगा? इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मीनिंगसिन्लिउ उसे अपने साथ स्कूल लेकर जाती हैं और उसे गोदी में बैठाकर ही पढ़ाई करती हैं.

मणिपुर के बिजली, वन और पर्यावरण मंत्री बिस्वजीत को जब मीनिंगसिन्लिउ की यह तस्वीर दिखी तो उन्होंने उसकी मदद करने का वादा करते हुए ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, 'शिक्षा के प्रति उसके समर्पण ने मुझे चकित कर दिया! तामेंगलोंग, मणिपुर की मीनिंगसिनलिउ पमेई नाम की यह 10 वर्षीय लड़की अपनी छोटी बहन की देखभाल के लिए उसे अपने साथ स्कूल ले जाती है, क्योंकि उसके माता-पिता खेती और पढ़ाई करने के लिए घर से बाहर चले जाते हैं.'

ये भी पढ़ें- 120 साल जीते हैं Pakistan के इस समुदाय के लोग, कभी नहीं पड़ते बीमार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्यावरण मंत्री ने मीनिंगसिन्लिउ की मदद करने के लिए लड़की के रिश्तेदारों से संपर्क किया और उनसे मिलने के लिए उसे इम्फाल लाने को भी कहा है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, जैसे ही मैंने सोशल मीडिया पर इस खबर को देखा, हमने उसके परिवार का पता लगाया और उन्हें उसे इंफाल लाने के लिए कहा. उसके परिवार से बात की कि मैं व्यक्तिगत रूप से उसके स्नातक होने तक उसकी शिक्षा का ध्यान रखूंगा. उसके समर्पण पर गर्व है! मीनिंगसिन्लिउ का परिवार उत्तरी मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में रहता है।

ये भी पढ़ें- Viral Video: 92 साल की दादी ने बनाए अंतिम संस्कार के तीन नियम, कहा- 'मेरी मौत पर जरूर पीना शराब'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
10 year old Manipur girl attends school with 2-year-old sister in lap, pic goes viral
Short Title
Viral Photo:10 साल की बच्ची दो साल की बहन को गोद में लेकर जाती है स्कूल, कहानी स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manipuri girl Meiningsinliu Pamei
Caption

Manipuri girl Meiningsinliu Pamei

Date updated
Date published
Home Title

Viral Photo: 10 साल की बच्ची दो साल की बहन को गोद में लेकर जाती है स्कूल, कहानी सुनकर मंत्री भी हो गए भावुक