श्रीलंका के लिए टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किए जाने पर ऋद्धिमान साहा काफी नाराज हैं. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और कोच राहुल द्रविड़ पर निशाना साधा है. साहा ने ट्विटर पर एक पत्रकार के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर धमकी देने का आरोप लगाया है. साहा को श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना गया है और मौजूदा परिस्थितियों में उनकी टीम में वापसी मुश्किल लग रही है.
Slide Photos
Image
Caption
टीम में शामिल नहीं किए जाने से नाराज साहा के निशाने पर कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली पर जमकर भड़ास निकाली है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि कोच द्रविड़ ने मुझे रिटायरमेंट के बारे में सोचने के लिए कहा है. 'टीम प्रबंधन ने मुझसे कहा था कि अब मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. मैं यह तब तक नहीं बता सकता था, जब तक मैं भारतीय टीम का हिस्सा था. यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी मुझसे कहा था कि मैं रिटायरमेंट के बारे में सोचूं.' साहा ने सौरभ गांगुली के लिए भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा क मैंने पिछले नवंबर में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पेन किलर लेते हुए नाबाद 61 रन बनाए थे. तब दादा (सौरव गांगुली) ने मुझे व्हाट्सएप मैसेज करके कहा था कि जब तक वह बीसीसीआई के शीर्ष पर हैं, मुझे किसी चीज की चिंता नहीं करनी चाहिए.
Image
Caption
ऋद्धिमान साहा के लिए मौजूदा हालात में वापसी की डगर बहुत मुश्किल है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत अब अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. पंत के टीम में नहीं होने की स्थिति में केएल राहुल भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं. यहां तक कि ईशान किशन को भी भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए साहा अब दूसरा विकल्प भी नहीं रहे हैं. इसके अलावा युवा खिलाड़ियों की भी लंबी लिस्ट है जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
Image
Caption
ऋद्धिमान साहा के हालिया बयान से स्पष्ट हो गया है कि 38 साल के इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर अब खत्म हो गया है. साहा ने मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए इसका संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका सीरीज के लिए चेतन शर्मा ने मुझे फोन पर कहा कि मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. साहा ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा कि क्या यह सिर्फ श्रीलंका सीरीज के लिए है या भविष्य के लिए है? उन्होंने कुछ देर रुककर कहा कि आगे से मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.' इससे स्पष्ट है कि टीम इंडिया में अब साहा की वापसी मुमकिन नहीं है.
Image
Caption
विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 40 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतकों की बदौलत 56 पारियों में 1353 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 29.41 का है, जो कि उनकी दावेदारी को कमजोर करता है. घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने पिछले कुछ वक्त में ऐसा कमाल नहीं दिखाया है कि उनकी वापसी मुमकिन लगे.
Image
Caption
टीम से बाहर होने से निराश साहा ने ट्विटर पर एक पत्रकार का मैसेज शेयर किया है. उन्होंने मैसेज में बताया कि इस कथित तौर पर सम्मानित पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू को लेकर किस तरह के शब्द बोले और उन्हें धमकाया है. साहा के इस मैसेज शेयर करने के बाद बहुत से पूर्व खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया है.