विराट कोहली के कप्तानी विवाद पर अब रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि वह अभी कप्तान रह सकते थे और काफी कुछ टीम इंडिया के लिए कर सकते थे. कोहली और शास्त्री हमेशा एक-दूसरे के समर्थन में रहे हैं और अब कोच पद छोड़ने के बाद भी शास्त्री कोहली का साथ दे रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर रवि शास्त्री ने कहा कि वह आराम से अभी 2 साल और कप्तानी कर सकते थे. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए यह भी कहा कि शायद कुछ लोग नहीं चाहते थे कि 2 साल और कप्तानी कर कोहली 50 टेस्ट बतौर कप्तान जीतने का रिकॉर्ड बनाएं.
Image
Caption
कोहली के बचाव में उतरते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया में कई अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उनमें से सबने विश्व कप नहीं जीता है. उन्होंने कहा कि अब तक वर्ल्ड कप सिर्फ 2 ही कप्तानों ने जीता है महेंद्र सिंह धोनी और कपिलदेव ने. इनके अलावा भी कई कप्तान और खिलाड़ी हुए हैं और उन सबने भारतीय क्रिकेट के लिए अपना योगदान दिया है.
Image
Caption
विराट कोहली का बचाव करते हुए रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली पर भी बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि अगर कप्तान की सफलता सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने से होती है तो गांगुली ने भी कभी वर्ल्ड कप नहीं जीता और द्रविड़ ने भी. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलक का जिक्र करते हुए कहा कि सचिन ने भी 6 वर्ल्डकप खेले तब जाकर वह विश्व विजेता टीम का हिस्सा बने.
Image
Caption
रवि शास्त्री ने कह कि टीम इंडिया में कई सीनियर खिलाड़ी हैं जो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी अच्छे और महान खिलाड़ी हैं. एक खिलाड़ी को सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने से जज नहीं किया जा सकता है. किसी खिलाड़ी ने खेल को क्या दिया है और उसे कितना आगे तक ले गया है, ये बातें मायने रखती हैं.
Image
Caption
रवि शास्त्री और सौरभ गांगुली के बीच विवाद पुराना है लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इसे स्वीकार नहीं किया है. कहा जाता है कि गांगुली को शास्त्री के तौर-तरीके खासा पसंद नहीं हैं और वह उन्हें कोच नहीं बनाना चाहते थे. टीम इंडिया के कोच पद से छुट्टी के बाद एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा था कि मेरा गांगुली से कोई झगड़ा नहीं है. मैं टाटा स्टील का कप्तान था जब गांगुली हमारी टीम में खेलते थे. मैंने अपनी आंखों के सामने उन्हें स्टार बनते देखा है.