BCCI चीफ के दावों को खारिज करते हुए आज Virat Kohli ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाने से पहले सूचना नहीं दी गई थी. सौरभ गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था. साथ ही, गांगुली ने कहा था कि Rohit Sharma को कप्तान बनाने से पहले कोहली से उन्होंने और चयनकर्ताओं ने बात की थी. कोहली ने इन दावों के उलट क्या कुछ कहा, जानें.
Slide Photos
Image
Caption
South Africa Tour से पहले विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी से हटाने पर बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे कप्तानी से हटाने से पहले कुछ नहीं बताया गया था. पांचों चयनकर्ताओं से कॉल पर मेरी बात हुई. टीम के साउथ अफ्रीका दौरे और सिलेक्शन पर चर्चा हुई. जिसके आखिरी में मुझे कहा गया कि मैं अब ODI का कप्तान नहीं हूं. डेढ़ घंटा पहले मुझे यह जानकारी दी गई.'
Image
Caption
टी-20 कप्तानी छोड़ने पर भी विराट ने कहा कि किसी ने भी उन्हें कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए नहीं कहा था. बता दें कि गांगुली ने कहा था कि कोहली से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया गया था. कोहली ने कहा, 'मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ने के फैसले की जानकारी दी. बोर्ड और ऑफिस बेयरर्स ने मेरे फैसले का समर्थन किया. उन्होंने इसे बोल्ड और टीम हित में लिया फैसला बताया था.'
Image
Caption
एक सवाल के जवाब में कोहली ने खुलकर कहा कि वह कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे. टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा, ''मैंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि मैं टेस्ट और ODI टीम को लीड करना चाहता हूं. अगर बोर्ड और बाकी अधिकारी भी चाहें, तो मैं दोनों टीमों का कप्तान रहूंगा.''
Image
Caption
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली का गुस्सा मीडिया पर भी उतरा. उन्होंने मीडिया का नाम लिए बिना कहा कि मैंने BCCI से छुट्टी या आराम की कोई बात नहीं की. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता मेरे बारे में कौन झूठी खबरें फैला रहा है.'
Image
Caption
विराट कोहली ने रोहित शर्मा से मतेभेदों की खबरों को दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा, 'टेस्ट टीम में बतौर ओपनर रोहित पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम को और मुझे उनकी कमी बहुत खलेगी.'