सर्दी का मौसम यानी आलस और बेचैनी. जैसे-जैसे तापमान कम होता जाता है कहीं भी जाना और कोई भी काम करना मुश्किल लगने लगता है. ऐसे में सर्दी के इस मौसम की चुनौती को पार करने के लिए कुछ बातों के बारे में जानना जरूरी है.
Slide Photos
Image
Caption
बिजी शेड्यूल में वक्त निकालना काफी मुश्किल होता है. फिर भी सर्दी के मौसम में सेहत को सही रखने के लिए 10 मिनट की धूप जरूर लें. शरीर में ऊर्जा और मूड को बेहतर बनाने वाला हार्मोन सेरोटोनिन हमें सनलाइट से ही मिलता है.
Image
Caption
अगर आप दिन भर काम में व्यस्त रहते हैं. कुर्सी पर बैठकर ही काम करना होता है. फिर भी कुछ ऐसा जरूर करें जिससे बॉडी की एक्सरसाइज हो. लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें. बाजार से सामान खरीदने वॉक करते हुए जाएं. एक्सरसाइज करने से स्टेमिना बढ़ता है.
Image
Caption
कई बार हमें बहुत ज्यादा थकान महसूस होने लगती है. मूड खराब रहने लगता है. इसकी एक वजह विटामिन-डी की कमी भी हो सकताी है. ऐसे में विटामिन-डी युक्त खाद्य पदार्थों जैसे मछली और डेयरी प्रोडक्ट प्रचूर मात्रा में खाएं.
Image
Caption
साल खत्म होने को है. कई बार पुरानी यादें मन को घेर लेती हैं और लगता है कि इस साल भी हम कुछ नहीं कर पाए. ऐसा ना हो इसके लिए जरूरी है कि साल के इस महीने में आप कुछ नया शुरू करें. ड्राइविंग सीखें, गार्डनिंग करें, या कुछ भी ऐसा जो आपको पसंद हो.
Image
Caption
घर में अक्सर कुछ लोग हीटर चलाकर रखते हैं. या फिर कहीं-कहीं घर में तापमान इतना कम होता है कि ठंड से कपकपी छूटने लगती है. आप घर में हों या ऑफिस में अंदर का तापमान संतुलित होना जरूरी है. लेयर्स में कपड़ें पहनें ताकि कम तापमान में ज्यादा ठंड की वजह से आपको परेशानी ना हो.