Japan की Flying Squirrel की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रह हैं. बर्फ में दुबकी इस गिलहरी की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया. आप भी देखें इस क्यूट गिलहरी की तस्वीर.
Slide Photos
Image
Caption
जापान में इन दिनों बर्फबारी हो रही है. इस बीच में इस गिलहरी की मासूमियत को कैमरे में कैद किया गया. Instagram पर एक पेशेवर फोटोग्राफी पेज ने इसे शेयर किया है.
Image
Caption
उड़न गिलहरी की दुनिया भर में कुल 44 प्रजातियां हैं. उड़न गिलहरियों की संख्या दुनिया भर में लगातार कम हो रही है. बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तनों की वजह से उड़न गिलहरी की संख्या पर बहुत असर पड़ा है.
Image
Caption
उड़न गिलहरियों की 12 प्रजातियां भारत में पाई जाती हैं. राजस्थान के सीतामाता अभयारण्य में महुआ वृक्ष पर पाई जाती हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के जंगलों में भी उड़न गिलहरियां हैं.
Image
Caption
उड़न गिलहरी दिखने में बेहद मासूम होती हैं. भारत के अलावा जापान, नॉर्थ अमेरिका में भी इनकी प्रजातियां मिलती हैं. इनके शरीर पर फर भी होते हैं.
Image
Caption
उड़न गिलहरियों की खासियत है कि ये कुछ सीमा तक उपर चढ़ सकती हैं. इसके लिए इनके पास डैने जैसी चीज़ होती है. इसी वजह से इनका नाम उड़न गिलहरी पड़ा.