युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं जो कि देश को गौरवान्वित करने वाले हैं. लक्ष्य मात्र 20 वर्ष की उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके हैं, वहीं उन्होंने नया इतिहास इंग्लैंड में बनाया है. उन्होंने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की है. खास बात यह है कि 21 वर्ष बाद किसी भारतीय ने इस चैंपियनशिप को जीता है.
Slide Photos
Image
Caption
20 साल के युवा भारतीय शटलर ने पुरुषों के सिंगल्स के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को 3 गेम तक चले कड़े मुकाबले में 21-13, 12-21 21-19 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली है.
Image
Caption
आपको बता दें कि लक्ष्य ने तीन गेम तक चले इस मुकाबले को एक घंटे और 16 मिनट में जीत लिया. गौरतलब है कि 2001 में खिताब जीतने वाले दिग्गज पुलेला गोपीचंद के बाद वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं.
Image
Caption
लक्ष्य इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले देश के तीसरे पुरुष सिंग्लस खिलाड़ी हैं. उनसे पहले प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने फाइनल में जगह बनाई थी. पादुकोण और गोपीचंद इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने में सफल रहे थे जबकि साइना नेहवाल 2015 में महिला एकल के फाइनल में पहुंची थीं.
Image
Caption
आपको बता दें कि लक्ष्य पिछले छह महीने से शानदार लय में चल रहे है. उन्होंने इस वर्ष जनवरी में इंडिया ओपन के रूप में अपना पहला सुपर 500 टूर्नामेंट जीता था और फिर पिछले सप्ताह जर्मन ओपन के उपविजेता रहे थे.
Image
Caption
निजी जीवन की बात करें तो लक्ष्य उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. उनके दादा सी.एल. सेन को अल्मोड़ा में बैडमिंटन का भीष्म पितामह कहा जाता है. लक्ष्य के पिता डी.के. सेन नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुके हैं और नेशनल लेवल के कोच भी हैं. वहीं लक्ष्य अपना ज्यादातर प्रैक्टिस में ही बिताते हैं और इसे कभी मिस नहीं करते हैं.
Short Title
उत्तराखंड के लक्ष्य छोटी उम्र में तोड़ रहे बड़े रिकॉर्ड