होटल या रेस्टोरेंट में अक्सर ही खाने के बाद सौंफ और मिश्री दिया जाता है. एक चुटकी सौंफ अगर खाने के बाद रोज खाएं तो भी इसके बहुत फायदे हैं. अगर आप जानते हुए भी सौंफ का सेवन नहीं करते हैं तो आज से ही ऐसा करना शुरू कर दें. अगर आपको इसके फायदे नहीं पता हैं तो जान लें.
Slide Photos
Image
Caption
सौंफ को पाचन के लिए बहुत काम का माना जाता है. गैस, कब्ज जैसी समस्याओं में सौंफ खाना या उबालकर इसका पानी पीने से बहुत आराम मिलता है. सौंफ में एंटीस्पास्मोडिक और कार्मिनेटिव जैसे तत्व होते हैं. पाचन के लिए ये जरूरी और उपयोगी तत्व हैं. पेट फूलने या गैस होने पर सौंफ का पानी उबालकर पी सकते हैं.
Image
Caption
अस्थमा के रोगियों को नियमित तौर पर सौंफ के सेवन की सलाह दी जाती है. सौंफ में पाइथोन्यूट्रिएंट्स पाया जाता है जो कि फेफड़ों और सांस के लिए उपयोगी होता है.
Image
Caption
सौंफ में एंटीऑक्सिडेंट्स होता है जो कि डायबिटीज नियंत्रित करने के लिए जरूरी है. इसके अलावा, सौंफ में पाया जाने वाला तेल खून में शर्करा की मात्रा को कम करता है. डायबिटीज के रोगियों को इसलिए भी सौंफ के सेवन की सलाह दी जाती है.
Image
Caption
गर्भवती महिलाओं को अगर बहुत ज्यादा मॉर्निंग सिकनेस फील होती है तो उन्हें एक कप सौंफ की चाय पीने की सलाह दी जाती है. सौंफ की चाय पीने से उल्टी, जी मतलाने में राहत मिलती है.
Image
Caption
जिन महिलाओं को पीरियड्स में पेन होता है उनके लिए भी सौंफ फायदेमंद है. सौंफ और गुड़ का सेवन करने से या पानी में सौंफ और गुड़ डालकर उबाल कर पीने से पीरियड्स में आराम मिलता है.