जसप्रीत बुमराह का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन उनके पास कप्तानी का अनुभव नहीं है. टीम में रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी हैं जो IPL में कप्तानी कर चुके हैं. बुमराह को उप-कप्तान बनाकर चयनकर्ताओं और बोर्ड ने पंत और अय्यर के साथ सभी खिलाड़ियों को संदेश दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
पिछले 2 साल से बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है. यही वजह है कि 2021 के सालाना अनुबंध में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ सिर्फ जसप्रीत बुमराह को ही A+ कैटगरी में रखा गया. BCCI ने इसी वजह से कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होने के बाद भी एक सीरीज के लिए उन्हें उप-कप्तान बनाया है.
Image
Caption
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी उप-कप्तान बनाया है. बोर्ड और चयनकर्ताओं ने भी एक सीरीज के लिए इस प्रयोग को किया है, ताकि भविष्य के विकल्पों पर विचार किया जा सके. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई का मानना है कि यह सिर्फ एक सीरीज की बात है.
Image
Caption
सूत्रों का कहना है कि सिलेक्टर्स को बुमराह के क्रिकेटिंग ब्रेन पर पूरा भरोसा है. साथ ही, यह सिर्फ छोटे समय के लिए किया जाने वाला प्रयोग है. तेंज गेंदबाज को उप-कप्तान बनाए जाने के फैसले का पूर्व सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी समर्थन किया है.
Image
Caption
रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों ही आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. उप-कप्तान के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को ही विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन की नसीहत भी दी गई है. हालांकि, चयनकर्ताओं का मानना है कि यह फैसला सिर्फ एक सीरीज के लिए ही है. रोहित शर्मा के वापस आते ही वापस केएल राहुल उप-कप्तान होंगे.