महेंद्र सिंह धोनी की फैंस को चौंकाने की आदत रही है. आईपीएल शुरू होने से पहले उन्होंने सीएसके की कप्तानी छोड़कर फैंस को चौंका दिया था. अब आईपीएल के पहले मैच में जब सीएसके के पावर हिटर्स की नहीं चली तो उन्होंने 3 साल बाद अर्धशथक लगाकर हैरान कर दिया है. धोनी के अर्धशतक की बदौलत सीएसके की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी है.
Slide Photos
Image
Caption
चेन्नई की टीम मुश्किल में थी तब धोनी ने मैदान पर कदम रखा था. उन्होंने महज 38 गेंद पर 50 रन बनाए हैं. इस मैच में पूर्व कप्तान के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं. धौनी ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन की नाबाद पारी खेली है.
Image
Caption
महेंद्र सिंह धीनो की फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में थी. उनकी फॉर्म को लेकर आलोचक कह रहे थे कि उन्हें आईपीएल से भी रिटायर हो जाना चाहिए. पिछला 2 सीजन उनके लिए खासा निराशाजनक रहा है. 3 साल और 23 पारियों के बाद उन्होंने 50 रन बनाए हैं. आखिरी बार 2019 में उन्होंने अर्धशतक लगाया था.
Image
Caption
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के पहले मैच का आगाज उम्मीद के मुताबिक धमाकेदार नहीं हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कोलकाता के खिलाफ बल्लेबाजी में औसत ही रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने शानदार पारी से चेन्नई की लाज बचाई। चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 131 रन का स्कोर खड़ा किया है.
Image
Caption
महेंद्र सिंह धोनी ने परिस्थिति को समझते हुए धीमी शुरुआत की थी. जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने पारी को संभाला और फिर पुराने अंदाज में दिखे. पहले 25 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए थे और अंतिम 13 गेंदों में 35 रन ठोक डाले. 3 साल बाद इस सीजन के आईपीएल के पहले ही मैच में उन्होंने फैंस को खुश कर दिया है.