डीएनए हिंदी: भारत में क्रिकेट ही नहीं बल्कि पूरे स्पोर्ट्स को लेकर दिन प्रति दिन लोकप्रियता बढ़ रही है. ऐसे में फैंस सिर्फ खिलाड़ी या एथलीट्स के अलावा खेल से जुड़े दूसरे लोगों के बारे में भी जानना चाहते हैं. आज हम आपको खेल जगत को होस्ट करने वाली भारतीय महिला प्रेजेंटर के बारे में बताएंगे. इसके अलावा हम ये भी बताएंगे कि कैसे उनका करियर शुरू हुआ और कौन से बड़े इवेंट वो होस्ट कर चुकीं हैं.
Slide Photos
Image
Caption
Mandira Bedi तब से होस्ट कर रही हैं, जब प्रेजेंटेटर्स में सिर्फ पुरुषों का बोल बाला था, मंदिरा बेदी ने अपनी जगह बनाई और कई इवेंट होस्ट किए. उन्होंने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के प्रसिद्ध शो शांति से की थी. उन्होंने सबसे बड़ी हिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में भी काम किया है. वो रियलिटी शोज की एंकर भी रह चुकी हैं और क्रिकेट के शो एक्स्ट्रा इनिंग्स में चारु शर्मा के साथ भी नजर आ चुकी हैं. इसके अवाला भी वो कई स्पोर्ट शो होस्ट कर चुकी हैं.
Image
Caption
Sanjana Ganesan का जन्म छह मई 1991 को हुआ था और शुरुआती पढ़ाई पुणे के बिशप स्कूल में हुई. वो पढ़ाई में बहुत तेज थीं और सिम्बोसिस में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला. संजना ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया और एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में हिस्सा लिया. शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के इंटरएक्टिव शो द नाइट क्लब के साथ नए सिरे से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने बुमराह के साथ 15 मार्च 2021 को सात फेरे लिए.
Image
Caption
Mayanti Langer भारत की सबसे फेमस क्रिकेट होस्ट में से एक हैं. भारतीय क्रिकेट जगत में मयंती लैंगर एक ऐसा नाम है, जिनकी लोकप्रियता खिलाड़ियों से कम नहीं है. मयंती पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं और लाइव मैच कवर करने के अलावा खेल कार्यक्रम भी होस्ट करती हैं. वो काफी स्टाइलिश जिंदगी जीना पसंद करती हैं. इंस्टाग्राम पर मयंती लैंगर के लाखों फॉलोअर्स हैं.
Image
Caption
Shibani Dandekar का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ . वह करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप और फिर ब्रेकअप के कारण खूब चर्चा में रही हैं. 2018 में जब शिबानी ने अपनी ये टॉपलेस फोटो शेयर की तो जमकर ट्रोल हुईं. वह 2011 से 2015 तक इंडियन प्रीमियर लीग को भी होस्ट कर चुकी हैं. इसी साल फरवरी में फरहान अख्तर से उन्होंने शादी कर ली थी.
Image
Caption
ridhima Pathak की स्कूल की पढ़ाई मुंबई, शिमला और चेन्नई से हुई है. उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है. सोनी सिक्स, टेन स्पोर्ट्स, जी स्टूडियो और स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए काम करने वाली रिद्धिमा पाठक ने साल 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप में डिजिटल प्रेजेंटर के तौर पर काम किया. इस दौरान वो काफी फेमस हो गई थीं. उन्होंने हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी प्रेजेंटेटर के तौर पर काम किया था.