वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भी टीम इंडिया ने जीत का सिलसिला जारी रखा है. सही टीम सिलेक्शन और बढ़िया रणनीति का नतीजा टीम को जीत के तौर पर मिला है. टीम इंडिया ने 6 विकेट से कैरेबियाई शेरों को हराया है. कप्तान रोहित शर्मा ने आज बल्ले से भी योगदान दिया और 40 रनों की अच्छी पारी खेली है. डेब्यू स्टार रवि बिश्नोई ने भी मौके का फायदा उठाया और पहले ही मैच में 2 विकेट झटके.
Slide Photos
Image
Caption
टीम इंडिया की जीत का क्रेडिट प्लेइंग 11 को भी जाता है. वर्ल्ड कप में सही टीम कॉम्बिनेशन नहीं होने की जो गलती हुई थी उससे कप्तान और कोच ने शायद सीख ली है. मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी से लेकर ऑलराउंडर और बॉलरों के सही कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया था. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार औज युजवेंद्र चहल के साथ नए खिलाड़ी रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल को मौका देने का फायदा टीम को मिला और टी-20 की मजबूत मानी जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम को हराने में रोहित आर्मी को दिक्कत नहीं हुई है.
Image
Caption
टीम के लिए चुने गए सभी गेंदबाजों ने अपने-अपने स्तर पर आज अच्छा प्रदर्शन किया है. हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए. चहल, भुवनेश्वर और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला. गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की जिस वजह से लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी खुलकर नहीं खेल सके और 157 रनों का ही स्कोर बनाया. कैरेबियाई बल्लेबाजों में सिर्फ निकोलस पूरन ही बड़ा स्कोर कर पाए. उन्होंने 61 रन बनाए लेकिन अच्छी लय में दिख रहे पूरन को पटेल ने चलता कर दिया.
Image
Caption
वेस्टइंडीज की टीम के कम स्कोर की एक वजह भारतीयों खिलाड़ियों की मैदान पर दिखी मुस्तैदी भी है. टी म के सभी खिलाड़ियों ने फील्डिंग में रन बचाने की कोशिश की जिसकी वजह से कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बना रहा और निकोलस पूरन को छोड़कर किसी ने भी ज्यादा रन नहीं बनाए.
Image
Caption
सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन और रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दी. कप्तान ने सिर्फ 19 गेंदों में 40 रन बनाए जबकि ईशान ने दूसरे छोड़ से मोर्चा संभाले रखा. अपने स्वाभाविक खेल से उलट ईशान आज धीमा खेले और 42 गेंदों में 35 ही रन बना सके. इसके बाद भी दोनों बल्लेबाजों के अच्छे तालमेल का फायदा आगे आने वाले बल्लेबाजों को मिला. पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस को आज भी निराश ही होना पड़ा है. कोहली सिर्फ 17 रन ही बना सके और अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया.
Image
Caption
सूर्य कुमार यादव ने वनडे के बाद टी-20 में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद उन्होंने वेंकटेश अय्यर के साथ पारी संभाली और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. यादव ने 18 गेंद में 188.89 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट भी लगाए.