टीम इंडिया अब टी-20 वर्ल्ड कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भूलकर आगे की ओर देख रही है. अगले वर्ल्ड कप में यूं तो अभी वक्त है लेकिन विनिंग टीम तैयार करने के लिए यही कुछ मौके भी बचे हैं. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा एक मजबूत टीम बनाकर जीतने की लय पकड़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक मैच या सीरीज जीत पर फोकस करना भर नहीं है. टीम के लिए विनिंग कॉम्बिनेशन तैयार करना है. साथ ही, कोच और कप्तान की नजरें बेंच स्ट्रेंथ और विकल्पों को भी मजबूत बनाने की है. ऐसे में नए खिलाड़ियों के साथ पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों का सही कॉम्बिनेशन बनाना होगा. पहले टी-20 में हो सकता है कि इसके स्पष्ट संकेत भी मिल जाएं.
Image
Caption
टीम इंडिया की मध्यक्रम बल्लेबाजी का औसत प्रदर्शन फिलहाल चिंता है. सलामी बल्लेबाजों के साथ मध्यक्रम की मजबूती टी-20 मुकाबलों में जीत की वजह बनती है. इसके अलावा, गेंदबाजी को लेकर रणनीति तैयार करना भी प्राथमिकता है. अभी ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बल्लेबाजी के क्रम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. अब देखना यह होगा कि क्रम में बदलाव रोहित किस तरह से करते हैं और क्या विराट कोहली को भी नीचे भेजा जा सकता है?
Image
Caption
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा था. टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि टीम लीग मैचों से ही बाहर हो गई थी. उस वक्त विराट कोहली की कप्तानी में कमियों के साथ टीम कॉम्बिनेशन में भी गड़बड़ी थी. माना जा रहा है कि रोहित इस अनुभव से सीख लेंगे और ऐसी कोई गलती नहीं दोहराएंगे.
Image
Caption
भारत के पास स्पिन गेंदबाजों के कई विकल्प हैं. युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि विश्नोई. चहल पर स्पिन गेंदबाजी का पूरा दारोमदार रहने वाला है. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वॉशिंगटन सुंदर टीम से बाहर हैं. ऐसे में हो सकता है कि राजस्थान के गेंदबाज रवि विश्नोई को मौका मिले. इसके अलावा, भविष्य को देखते हुए भी रवि को इस सीरीज में मौका मिल सकता है.
Image
Caption
आईपीएल में महंगे बिके ईशान किशन (15 करोड़ 25 लाख रुपये), श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स, 12 करोड़ 25 लाख रुपये), हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 10 करोड़ 75 लाख रुपये) और शार्दुल ठाकुर (दिल्ली कैपिटल्स, 10 करोड़ 75 लाख रुपये) पर टिकी होंगी. केएल राहुल टीम से बाहर हैं तो ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर ने तीसरे वनडे में सर्वाधिक रन बनाए थे तो पहले वनडे में उनका खेलना भी तय माना जा रहा है.