टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. आज के मैच के हीरो प्रसिद्ध कृष्णा रहे जिन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं. कम स्कोर खड़ा करने के बाद भी रोहित ब्रिगेड जब मैदान पर उतरी तो बॉडी लैंग्वेज में आत्मविश्वास और जीत की ललक झलक रही थी. जानें आज के मैच के कौन रहे हीरो और किनके प्रदर्शन ने किया निराश.
Slide Photos
Image
Caption
भारत ने पेसर तेज गेंदबाज कृष्णा (12/4) और शार्दुल ठाकुर (41/2) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरा वनडे जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज को 44 रनों से मात दी है. प्रसिद्ध कृष्णा आज अपने नाम के अनुसार ही खेले और उन्होंने अपनी सेना को जीत दिलाने के लिए कृष्ण की तरह संकटमोचक ही बन गए थे.
Image
Caption
आज के मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भी जब फील्डिंग के लिए टीम उतरी तो जीत की ललक साफ नजर आ रही थी. मैदान पर रोहित की कप्तानी और फील्डर या गेंदबाजों के पास जाकर बात करना, कुछ अच्छी चीजें साफ दिख रही थीं. पूरी टीम ने एकजुट होकर और सधी रणनीति के साथ अपना खेल दिखाया और नतीजा भी पक्ष में मिला है.
Image
Caption
रोहित शर्मा को जीत से अलग आज बल्लेबाजी में किए बदलाव पर सवालों के जवाब देने होंगे. पंत से ओपनिंग करवाना किसी भी तरह से सही फैसला नहीं कहा जा सकता है. कप्तान को यह भी सोचना होगा कि यह बदलाव किसी एक मैच भर के लिए है या उनके दिमाग में कोई खास रणनीति है?
Image
Caption
विराट कोहली से उम्मीद की जा रही थी कि वह घर पर होने वाले मुकाबले में दम दिखाएंगे. वेस्टइंडीज अपेक्षाकृत कमजोर टीम है लेकिन कोहली का बल्ला आज भी नहीं चला है. कप्तानी के दबाव से मुक्त होकर कोहली को जल्द ही रंग में लौटना होगा क्योंकि भारतीय टीम में महज स्टार स्टेट्स के बदौलत टिके रहना काफी नहीं हो सकता है.
Image
Caption
दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया लेकिन मुश्किल परिस्थियों में केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. इस मजबूत पार्टनरशिप की बदौलत ही टीम 200 से ऊपर के स्कोर तक पहुंच पाई थी. सूर्य ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाए थे और केएल राहुल ने 49 रन. इन दोनों की पार्टनरशिप और निजी रनों की बदौलत टीम का स्कोरबोर्ड संभल सका.