लखनऊ में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 आज खेला गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने टीम को 199 के लक्ष्य तक पहुंचाया था. इसके बाद गेंदबाजों ने भी अपना दम दिखाया. टीम इंडिया ने 62 रनों से मैच जीत लिया है है. वेस्टइंडीज के साथ टी-20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर रोहित आर्मी ने पहले ही अपने इरादे दिखा दिए थे. देखें मैच के जीते के हीरो कौन-कौन रहे...
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन ने आज बल्ले से दिखा दिया कि क्यों मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15 करोड़ से ज्यादा में रिटेन किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला था लेकिन आज के मैच में उन्होंने उम्दा पारी खेली है. ईशान ने 56 गेंदों में तेज-तर्रार पारी खेलकर 89 रन बनाए थे.
Image
Caption
रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शुरुआत ही ताबड़तोड़ अंदाज में की और बड़े स्कोर की नींव रखी. कप्तान आज अर्धशतक से चुके लेकिन दूसरे छोर से खड़े होकर उन्होंने ईशान को खुलकर खेलने का मौका दिया. कप्तान ने 32 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी. पारी के दौरान उन्होंने लगातार पिच पर ईशान से बातचीत भी की और सीनियर के तौर पर कुछ समझाते भी दिखे थे.
Image
Caption
श्रेयस अय्यर अपने प्रदर्शन से टीम के लिए दावेदारी मजबूत करते नजर आ रहे हैं. जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने उपयोगी पारी खेली है. आज के मैच में भी उन्होंने 28 गेंदों में धुआंधार 57 रन बनाए हैं. अय्यर इस बार आईपीएल में केकेआर की कप्तानी करने वाले हैं.
Image
Caption
आज के मैच में दीपक हुड्डा का डेब्यू है. कप्तान रोहित शर्मा न कैप देकर मैदान पर भेजा और कैप लेते हुए युवा खिलाड़ी थोड़े भावुक भी हो गए थे. इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है. ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आज के मैच में नहीं खेल पाए हैं. टीम इंडिया के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने और डेब्यू मैच में टीम की जीत से हुड्डा को बहुत कुछ सीखने को मिला होगा.
Image
Caption
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर कमाल दिखाया और श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसांका को चलता किया. आज के मैच में भुवी ने 2 विकेट झटके जबकि वेंकटेश अय्यर को 2, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली है. बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों की सधी हुई रणनीति के सामने श्रीलंकाई खिलाड़ियों की एक नहीं चली और टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली.