होली के रंग-गुलाल और मस्ती तो ज्यादातर लोगों को पसंद होती है लेकिन कभी-कभी रंगों की वजह से त्वचा और बालों को काफी नुकसान होता है. इस होली पर जमकर मजा लेने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें ताकि रंगों की वजह से आपकी स्किन, हेयर और आंखों को कोई नुकसान न पहुंचे.
Slide Photos
Image
Caption
आज कल रंग और गुलाल आर्गेनिक आते हैं लेकिन कभी-कभी बहुत सेंसेटिव स्किन होने पर रंगों की वजह से जलन, खराश पड़ना और दाने निकलने जैसी समस्याएं भी होती हैं. ऐसे में होली खेलने के लिए निकलने से पहले पूरे चेहरे और हाथ-पैरों पर सरसों का तेल या कोई बॉडी लोशन लगाना चाहिए इससे रंग सीधे त्वचा पर नहीं लगेंगे. रंगों को छुड़ाने के बाद भी चेहरे पर थोड़े से दूध में हल्दी और बेसन मिलाकर उबटन जैसा लेप बनाना चाहिए और चेहरे और हाथ-पैर को इससे साफ करना चाहिए.
Image
Caption
होली के दिन पानी या रंग-गुलाल आंखों में न पड़ जाए इसके लिए सनग्लास पहनें. अगर सनग्लास नहीं पहनना चाहते हैं तो होली खेलकर आने के बाद आंखों पर ठंडे गुलाबजल से रूई को भिगोकर रखें. इन दिनों स्टाइलिश फ्रेम भी मार्केट में खास होली के लिए बिकते हैं उनका भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Image
Caption
होली के रंग और गुलाल बालों के लिए नुकसानदेह होते हैं. बालों की देखभाल के लिए तेल लगाकर होली खेलने जाएं. जहां तक हो सके बालों की चोटी कर लें या रेन डांस वगैरह में शामिल हो रहे हैं तो बालों को कैप से ढंककर रखें.
Image
Caption
होली के बाद स्किन को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए एक हफ्ते तक त्वचा की खास देखभाल जरूरी है. कुछ दिन तक दिन में एक बार होममेड फेसपैक इस्तेमाल करें. होममेड फेसपैक में हल्दी और दूध लगा सकते हैं. बेसन, हल्दी और दूध में गुलाबजल मिलाकर उबटन भी तैयार किया जा सकता है. इससे त्वचा को अंदर तक राहत मिलती है. केसर और दूध का पैक भी लगा सकते हैं.
Image
Caption
बच्चों की स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है क्योंकि उनकी त्वचा बहुत कोमल होती है. बच्चों को होली खेलने के लिए बाहर भेजने से पहले उनके चेहरे और शरीर पर पहले सरसों का तेल लगाना चाहिए और फिर ऊपर कोई बेबी क्रीम. साथ ही बच्चों को पूरे कपड़ों में ही होली खेलने दें. पूरी बांह की शर्ट, फुल पाजामा वगैरह कंफर्टेबल होते हैं.