डीएनए हिंदी: आईपीएल में सर्वाधिक, रन, हाफ सेंचुरी, छक्कों से लेकर कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं. इसके साथ ही कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बने हैं जो वाकई शर्मनाक हैं. ये ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड हैं जिन्हें कोई टीम या खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहेगा और जिनके नाम ये रिकॉर्ड हैं वो इसे बस भूल ही जाना चाहेंगे. देखें आईपीएल के ऐसे ही अनचाहे रिकॉर्ड.
Slide Photos
Image
Caption
IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से 6 खिलाड़ियों के नाम है. पीयूष चावला, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू के नाम हैं. ये सभी खिलाड़ी अब तक 13 बार 0 पर आउट हो चुके हैं.
Image
Caption
आईपीएल में आम तौर पर टीम की कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की होती है और कई बड़े रनों का रिकॉर्ड भी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कोई और टीम अपने नाम कभी नहीं करना चाहेगी. 2017 में आरसीबी की पूरी टीम 49 रनों के शर्मनाक स्कोर पर आउट हो गई थी. केकेआर के खिलाफ इस मैच में आरसीबी का कोई खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सका था.
Image
Caption
किसी एक मैच में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है. 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ केकेआर की टीम ने कुल 28 रन एक्स्ट्रा में दिए थे. इनमें 15 वाइड, 4 बाई, 8 लेग बाई और एक नो बॉल शामिल थी.
Image
Caption
बासिल थंपी के नाम आईपीएल में बतौर गेंदबाज ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई बॉलर तोड़ना नहीं चाहेगा. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए थंपी ने 4 ओवर में 70 रन लुटाए थे.
Image
Caption
अभी तक आईपीएल इतिहास की तीन टीमें ही ऐसी हैं, जिन्होंने 100 से अधिक मैच जीते हैं. लेकिन अगर सबसे ज्यादा हार की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे ज्यादा मैच हारी है. अब तक दिल्ली की टीम 111 मैच हार चुकी है. उसके बाद पंजाब किंग्स (109) और आरसीबी (106) का नंबर है.