चीन, यूरोप और अमेरिका में कोविड (Covid-19) की नई लहर दस्तक दे चुकी है. चीन के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दावा किया है कि भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की चौथी लहर दस्तक दे सकती है. कोविड की चौथी लहर के बीच स्टील्थ ओमिक्रोन (Stealth Omicron) बेहद चर्चा में है. स्टील्थ ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रोन वेरिएंट का यह एक सब वेरिएंट है. ओमिक्रोन की वजह से दुनिया में कोविड की तीसरी लहर आई थी. भारत में भी ओमिक्रोन अपने पीक पर पहुंच गया था.
Slide Photos
Image
Caption
स्टील्थ ओमिक्रोन को वैज्ञानिकों ने बीए.2 (BA.2) का नाम दिया है. यह ओमिक्रोन का सब वेरिएंट है. चीन, दक्षिण कोरिया और कुछ यूरोपीय देशों में यह वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. इसे BA.2 Omicron कहा जा रहा है.
Image
Caption
स्टील्थ ओमिक्रोन बेहद तेजी से फैलता है. इस वेरिएंट को डिटेक्ट कर पाना मुश्किल है. पीसीआर टेस्ट में भी इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों की पहाचन नहीं की जा सकती है. यह पीसीआर टेस्ट को भी चीट कर सकता है. आइए इन वेरिएंट्स के अंतर को समझते हैं.
Image
Caption
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य रूप से अपर रेस्पिरेटरी (Upper Respiratory) को प्रभावित करता है. इसका असर फेफड़ों पर भी पड़ता है. नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों का स्वाद जा सकता है. उनकी सूंघने की क्षमता प्रभावित हुई है. लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ नहीं हो रही है, यही वजह है कि इसे पहचानना भी मुश्किल है. नए वेरिएंट के प्रमुख लक्षणों में मुख्य रूप से चक्कर आना और थकावट के साथ बुखार का आना है. खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में थकान, ठंड लगना और हार्ट बीट का बढ़ जाना है. ऐसे लक्षण आमतौर पर संक्रमण के दो से तीन दिनों के भीतर दिखाई देते हैं. दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेष चिंता में हैं कि कहीं यह वेरिएंट पूरी दुनिया में फैल न जाए.
Image
Caption
डेल्टा वेरिएंट का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिला था. वैज्ञानिकों ने इसे B.1.617.2 वेरिएंट का नाम दिया था. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह एक सुपर-म्यूटेंट वायरस है, जिसका वैज्ञानिक नाम BA.1 + B.1.617.2 है. विशेषज्ञों ने कहा है कि डेल्टा और ओमिक्रोन से मिलकर बना एक हाइब्रिड स्ट्रेन है. यह वेरिएंट भी तेजी से फैलता है. डेल्टाक्रोन से संक्रमित मरीजों में सिरदर्द और तेज बुखार के लक्षण देखे जाते हैं. इससे संक्रमित मरीजों में सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता भी प्रभावित होती है.
Image
Caption
ओमिक्रोन वेरिएंट बेहत तेजी से फैलता है. दुनियाभर में इस वेरिएंट की वजह से कोविड की तीसरी लहर आई थी. कोविड-19 का ओमिक्रोन वेरिएंट, डेल्टा की तुलना में कम असरदार साबित हुआ था. इस वेरिएंट के लक्षणों में थकान, बुखार, शरीर में दर्द, रात को पसीना, छींकना, नाक बहना और भूख न लगना शामिल है. यह वेरिएंट कम जानलेवा साबित हुआ था.