कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की जद में अब पूरी दुनिया है. ओमिक्रॉन से संक्रमित कई मरीजों में सामान्य तौर पर फ्लू के कोई लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं. बिना लक्षणों वाले मरीज ओमिक्रॉन फैलाने का जरिया न बन जाएं, विशेषज्ञ इसी बात पर चिंतित हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health Experts) ओमिक्रॉन के लक्षणों पर क्या कहते हैं आइए जानते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
नोएडा में मंगलवार को 170 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. यहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते ही 31 मई तक धारा-144 भी लागू कर दी गई है.
Image
Caption
यह पता चला है कि कोविड-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट, डेल्टा की तुलना में हल्का है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश संक्रमित रोगियों में सर्दी जैसे लक्षण विकसित होते हैं और अपने आप ठीक हो जाते हैं. गले में खराश के अलावा, ओमिक्रॉन के कुछ अन्य लक्षणों में थकान, बुखार, शरीर में दर्द, रात को पसीना, छींकना, नाक बहना, मतली और भूख न लगना शामिल हैं. डेल्टा वेरिएंट के विपरीत, ओमिक्रॉन से गंध और स्वाद ना आने की संभावना कम होती है.
Image
Caption
इरेन पीटरसन का दावा है कि ओमिक्रॉन के करीब 20 लक्षण अब तक सामने आ चुके हैं. इनमें से सबसे प्रमुख सिरदर्द और बहती नाक ही है.
Image
Caption
अगर आप सिरदर्द या बहती नाक से परेशान नहीं हैं और आप में दूसरे फ्लू के लक्षण हैं तो खुद को ओमिक्रॉन से सुरक्षित न मानें. ओमिक्रॉन वैक्सीनेट हो चुके लोगों को भी अपनी जद में ले रहा है. टेस्ट के बाद ही यह पता चल सकता है कि आप संक्रमित हैं या नहीं.
Image
Caption
ओमिक्रॉन पर हुई अब तक की स्टडी में यह बात सामने आई है कि संक्रमित मरीजों में 5 प्रमुख लक्षण देखें जा रहे हैं. लक्षणों में नाक बहना, सिरदर्द, थकान, छींकना और गले में खराश शामिल है.
Image
Caption
ओमिक्रॉन के 20 में अन्य लक्षणों में खराश वाली आवाज, ठंड लगना या कंपकंपी, पसीना, चक्कर आना, खाना छोड़ देना और दिनभर थकान महसूस करना है. अगर आप में ये लक्षण दिख रहे हैं तो तत्काल डॉक्टर की मदद लें और कोविड टेस्ट कराएं.